मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने किच्छा भ्रमण के दौरान खुफिया फॉर्म मैं निर्माणाधीन एम्स सैटलाइट सेंटर एवं इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी हाइटेक बस स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण किया। केंद्र से मिली हुई किच्छा को इन सौगातो के लिए आज किच्छा में मुख्यमंत्री का सम्मान एवं अभिनंदन किया गया। इस मौके पर सीएम धामी ने किच्छा क्षेत्र में लगभग 8.5 किलोमीटर अटरिया सड़क निर्माण, पंतनगर विश्वविद्यालय में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की आदमकद मूर्ति स्थापना विभाजन विभीषिका के सेनानियों का स्मारक बनने की घोषणा की।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने निर्माणधीन एम्स सैटलाइट सेंटर का स्थलीय निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यकारी संस्था नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी एवं सीपीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों से जानकारियां ली। मुख्यमंत्री के किच्छा हेलीपैड पहुंचने पर विधायक मंडल द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। संस्था द्वारा उनको अवगत कराया गया कि एम्स किच्छा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अथॉरिटी के मानकों के अनुसार 100 एकड़ भूमि में 351 करोड़ की लागत से 280 बेड का प्री फैब्रिकेटेड चिकित्सालय बनाया जा रहा है। जिसमें अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित आईसीयू ओपीडी आईपीडी नर्सिंग हॉस्टल आवासीय भवन आदि बनाए जाएंगे।