थराली आपदा पीड़ितों का जायजा लेने पहुंचे सीएम धामी, स्थानीय लोगों ने जताई नाराजगी,
चमोली । आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी थराली आपदा के बाद स्थलीय निरीक्षण करने थराली पहुंचे। इस दौरान थराली में स्थानीय जनता ने रोका सीएम का काफिला ।
थराली से लौटते समय सीएम के काफिले के सामने स्थानीय जनता ने प्रदर्शन किया और काफिला रोका। इस दौरान स्थानीय लोगों की कम थमी के साथ काफी नोक झोंक भी हुई। थराली से लौट रहे थे सीएम, लोगो की मांग थी कि सीएम धामी को थराली के आपदा प्रभावित क्षेत्र चेपड़ो भी जाना चाहिए । चेपड़ो में आयी भारी आपदा के चलते हुआ है काफी नुकसान हुआ है। इस दौरान आपदा में एक व्यक्ति भी लापता बताए जा रहा है।
हालांकि सीएम धामी ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए लोगों को समझने का प्रयास किया और उसके बाद लोगों की नाराजगी थोड़ा दूर हुई।