मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोटद्वार के मालवीय उद्यान में आयोजित विजय संकल्प जनसभा में जनता को संबोधित कर नगर निगम चुनाव में मेयर पद के प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत और भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों को विजय बनाने के लिए जनता से अपील की। जनसभा में मातृशक्ति युवाओं और बुजुर्गों में भारी उत्साह देखने को मिला। कोटद्वार में इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि कोटद्वार में जनता के उत्साह को देखकर यह कहना निश्चित है कि कोटद्वार में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार बनने जा रही है। क्षेत्रीय जनता यह भली भांति जानती है कि कांग्रेस शासन काल में कोटद्वार का विकास पूरी तरह से अछूता था लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। लेकिन जनता इस परिपाटी को बदलते हुए कोटद्वार में विकास के लिए कमल खिलाने जा रही है। आगामी 23 जनवरी को कोटद्वार नगर निकाय चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित है।