मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केंद्रीय वित्त बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में माननीय केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने राष्ट्र की समग्र विकास को अभूतपूर्व गति देने के उद्देश्य से विकासोन्मुखी एवं सर्वस्पर्शी बजट पेश किया है। निश्चित तौर पर यह बजट देश की सभी वर्गों किसानों, महिलाओं , युवाओं और वंचितों के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण प्रावधानों से युक्त है। इसके माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को भी स्वर्णिम पंख लगेंगे और स्टार्टअप को प्रोत्साहन मिलने से रोजगार के नए द्वार खुलेंगे। इस बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में सुधार और किसनों की आय बढ़ाने व उसके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं।