मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी निकाय चुनाव प्रचार के लिए लगातार जिलों में जाकर चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रोड शो भी कर रहे हैं। आज सीएम धामी ने काशीपुर (उधमसिंह नगर) नगर निगम के मेयर पद के लिए भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली एवं भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित रोड शो में सम्मिलित होकर जनता से वोट की अपील की। इसके उपरांत विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा उम्मीदवारों को प्रचंड बहुमत से विजय बनाने की अपील की। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार द्वारा जन-जन के उत्थान को सुनिश्चित करते हुए विभिन्न योजनाएं संचालित की गई है। दूसरी और कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों तुष्टिकरण एवं परिवारवाद को पोषित करने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि 23 जनवरी के दिन काशीपुर की जनता क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी को अवश्य चुनेगी।
इसके साथ ही सीएम धामी ने शनिवार को भी लोहाघाट में रोड शो किया और आज बनबसा, खटीमा, उधम सिंह नगर में भी सीएम धामी ने भव्य रोड शो कर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील की।
निकाय चुनाव को लेकर आज चंपावत के बनबसा में सीएम धामी ने रोड शो और जनसभा कर कार्यकर्ताओं में जोश भरा। सीएम ने निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में वोट अपील की। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में हर जगह बीजेपी प्रचंड बहुमत से ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएगी। रोड शो में भीड़ देखते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से जनता अपना आशीर्वाद भाजपा को दे रही है इससे यह साफ जाहिर होता है कि बनबसा में भाजपा प्रत्याशी को विजय जरूर मिलेगी। वहीं इसके बाद सीएम धामी ने बाजपुर और खटीमा में भी रोड शो किया। उन्होंने कहा कि बाजपुर में कमल का फूल खिलाओ विकास की गारंटी मेरी है। भाजपा के पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी गौरव शर्मा को जीतकर डबल इंजन की सरकार बनाओ जिससे विकास होगा।