मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में भाजपा प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट के समर्थन में रोड शो का शुभारंभ किया। सीएम धामी ने हल्द्वानी शहर में रोड शो कर जनता जनार्दन से मेयर पद के लिए भाजपा प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट एवं अन्य पार्षदों के पदों पर भाजपा के सभी प्रत्याशियों को प्रचंड मतों से विजय बनाने के लिए अपील की। इस दौरान मातृशक्ति बुजुर्गों एवं युवाओं से मिले अपार जन समर्थन हेतु सीएम धामी ने उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि नगर निकाय चुनाव के प्रचार के दौरान मिल रहा अपार जन समर्थन इस बात का प्रमाण है कि जन-जन का विश्वास बीजेपी के साथ है और हम प्रचंड बहुमत से प्रदेश में सभी निकाय क्षेत्रों में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने जा रहे हैं। कालाढूंगी रोड से शुरू हुआ रोड शो में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में प्रतिभाग किया। रोड शो को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भरी जोश देखने को मिला। रोड शो कलाढूगी रोड से होते हुए नैनीताल रोड होकर तिनकुनिया में पहुंची। यहां सीएम धामी ने जनसभा को संबोधित किया। रोड शो में सांसद अजय भट्ट, प्रत्याशी गजराज सिंह , विधायक बंशीधर भगत, मोहन सिंह बिष्ट समेत भाजपा के कई बड़े नेता शामिल हुए। मुख्यमंत्री धामी ने धामिली जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हल्द्वानी में समेत उत्तराखंड के सभी निकायों में भाजपा के पक्ष में मतदान कर निकायों और पंचायत में भाजपा को विजय बनाए। उन्होंने कहा कि इसी महा हम उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने जा रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस माह के अंत में राष्ट्रीय खेलों की सौगात भी हल्द्वानी के लोगों को मिलेगी और वह उसके साक्षी बनेंगे।