मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा क्षेत्र दिल्ली कैंट से भाजपा प्रत्याशी भुवन तनवार एडवोकेट के पक्ष में आयोजित रोड शो में सम्मिलित होकर जनता से विधानसभा चुनाव में भाजपा को विजय बनाने की अपील की। इस दौरान जनता का भारी उत्साह और समर्थन देखने को मिला। सीएम धामी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में आम आदमी पार्टी ने केवल ढोंग और झूठ की राजनीति की है, जबकि भाजपा ने हमेशा विकास और जनता की भलाई के लिए कार्य किया है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि जनता जनार्दन दिल्ली को समृद्ध सशक्त और विकसित बनाने के लिए इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा को विजय बनाएगी।
इसके साथ ही सीएम धामी ने पालम विधानसभा क्षेत्र में भी भाजपा प्रत्याशी कुलदीप सोलंकी के पक्ष में आयोजित रोड शो में शामिल होकर जनता से भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से विजय बनाने की अपील की। इस रोडशो के दौरान भी जनता का उत्साह देखने को मिला। सीएम धामी ने कहा कि दिल्ली की जनता भ्रष्टाचार लिप्त आम आदमी पार्टी की असली चेहरे को पहचान चुकी है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस बार विधानसभा चुनाव में यहां की जनता खोखले वादे करने वाली पार्टीजयों पर वोट की चोट करेगी एवं दिल्ली की समग्र विकास के लिए भाजपा की डबल इंजन सरकार बनाई।