मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज काठगोदाम, नैनीताल में 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह की तैयारियों के संबंध में स्थल निरीक्षण किया, साथ ही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी तैयारियां निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। सीएम धामी ने राष्ट्रीय खेलों में विभिन्न राज्यों से पधारे हजारों खिलाड़ी देव भूमि की संस्कृति से भी परिचित हो रहे हैं, इसके दृष्टिगत समापन समारोह में स्थानीय कलाकारों के कार्यक्रम आयोजित किए जाने, ट्रैफिक मैनेजमेंट को बेहतर बनाने और ग्रीन गेम्स की थीम का अनुसरण करते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।