मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने शासकीय आवास परिषद में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित जनसमूहों को संविधान उद्देशिका की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा संविधान निर्माता की अपेक्षाओं के अनुरूप राज्य में समानता न्याय और एकता को सुनिश्चित करने के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबंध है। इसी प्रतिबद्धता को सुनिश्चित करते हुए हम आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में राज्य के सभी नागरिकों को बिना किसी भेदभाव के समान अधिकार और अवसर प्रदान करने के लिए समान नागरिक संहिता लागू करने जा रहे हैं।