आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38 में राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत हरिद्वार में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता का अवलोकन कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत प्रदेश में खिलाड़ियों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। मुझे खुशी है कि सभी खिलाड़ी इस प्रतियोगिता से न केवल खेल की दृष्टि से बल्कि व्यक्तिगत और सामाजिक दृष्टिकोण से भी अपने सुखद अनुभवों को साथ लेकर जा रहे हैं।
इसके साथ ही सीएम धामी द्वारा हरिद्वार में आयोजित राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत हॉकी मैच का अवलोकन भी किया गया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए दी गई विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया। सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में खेलों के विकास और खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं।