Google search engine
Homeराज्य समाचारसीएम धामी का अलग अंदाजः किसानों के साथ धान की रोपाई कर...

सीएम धामी का अलग अंदाजः किसानों के साथ धान की रोपाई कर किया किसानों के परिश्रम एवं त्याग को नमन

अन्नदाता हमारी अर्थव्यवस्था की है रीड, साथ ही हमारी संस्कृति एवं परंपराओं के है संवाहक- सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अपनी जड़ों से जुड़ते हुए और पुराने अनुभवो को याद करते हुए, खटीमा के नगरा तराई में अपने खेत में धान की रोपाई कर किसानों के श्रम , त्याग और समर्पण को अनुभव कर पुराने दिनों को स्मरण किया। सीएम धामी ने कहा कि अन्नदाता केवल हमारी अर्थव्यवस्था की रीड नहीं बल्कि संस्कृति और परंपरा का संवाहक भी है। इस अवसर पर उत्तराखंड के समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा हुडकिया बैल के माध्यम से भूमि के देवता भूमिया, पानी के देवता इंद्र, छाया के देव मेघ की वंदना भी की।

उन्होंने कहा कि खेतों में उतरकर पुराने दिनों की यादें ताजा हो गईं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्नदाता न केवल हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, बल्कि वे हमारी संस्कृति और परंपराओं के संवाहक भी हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत “हुड़किया बैल” के माध्यम से भूमि के देवता भूमियां, जल के देवता इंद्र और छाया के देवता मेघ की वंदना भी की। मुख्यमंत्री के इस सांस्कृतिक जुड़ाव और कृषकों के साथ आत्मीय सहभाग ने क्षेत्रीय जनता को गहरे स्तर पर प्रेरित किया।मुख्यमंत्री धामी की यह पहल उत्तराखंड की ग्रामीण संस्कृति, कृषकों की अहमियत और पारंपरिक लोककलाओं के संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।

खटीमा के नगरा तराई क्षेत्र में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने खेत में धान की रोपाई कर किसानों के परिश्रम, त्याग और समर्पण को नमन किया। उन्होंने कहा कि खेतों में उतरकर पुराने दिनों की यादें ताजा हो गईं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्नदाता न केवल हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, बल्कि वे हमारी संस्कृति और परंपराओं के संवाहक भी हैं।इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत “हुड़किया बैल” के माध्यम से भूमि के देवता भूमियां, जल के देवता इंद्र और छाया के देवता मेघ की वंदना भी की। मुख्यमंत्री के इस सांस्कृतिक जुड़ाव और कृषकों के साथ आत्मीय सहभाग ने क्षेत्रीय जनता को गहरे स्तर पर प्रेरित किया।मुख्यमंत्री धामी की यह पहल उत्तराखंड की ग्रामीण संस्कृति, कृषकों की अहमियत और पारंपरिक लोककलाओं के संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News