मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हमेशा ही अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। कुछ इसी तरह का अंदाज उनका रविवार को देखने को मिला जब वहां शहंशाही आश्रम ओल्ड राजपुर से झड़ी पानी मसूरी तक अपने परिवार जनों के साथ पैदल ट्रैकिंग करके पहुंचे। इस दौरान सीएम धामी ने परिवार के साथ रास्ते में चाय का आनंद भी लिया। साथ ही उन्होंने यात्रा करते हुए मार्ग पर ट्रैक्टर से उनके अनुभवों के बारे में जानकारी ली और बेहतर पर्यटन सुविधाओं को विकसित करने के संबंध में कई महत्वपूर्ण सुझाव भी लिए। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड की आदित्य सुंदरता, खिली धूप, शांत वातावरण और शुद्ध वायु राज्य को आदर्श पर्यटन स्थल बनती है। यहां की बर्फ से ढकी पहाड़ियों, हरे भरे जंगलों और विशुद्ध प्राकृतिक दृश्य का अनुभव हर पर्यटक को एक अविस्मरणीय यात्रा का एहसास कराता है। हमारी सरकार उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है। शीतकालीन यात्रा इस दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।