22.7 C
Dehradun
Friday, August 29, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारसीआईएमएस कालेज देहरादून में ज्ञान, अनुशासन और प्रेरणा से सजा "विद्या आरंभोत्सव"

सीआईएमएस कालेज देहरादून में ज्ञान, अनुशासन और प्रेरणा से सजा “विद्या आरंभोत्सव”

सीआईएमएस कालेज देहरादून में ‘विद्या आरंभोत्सव’ का भव्य समापन, कर्नल पॉल ने विद्यार्थियों को दिया जीवन का मंत्र

देहरादून स्थित कम्बाइंड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च  में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत और उनके शैक्षणिक जीवन की प्रेरणादायी शुरुआत हेतु आयोजित पाँच दिवसीय ‘विद्या आरंभोत्सव’ का समापन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर एनसीसी 11 यूके गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आदित्य जे. पॉल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समापन के अवसर पर एनसीसी 11यूके गर्ल्स बटालियन देहरादून के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आदित्य जे. पॉल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कॉलेज की एनसीसी यूनिट एवं पाइंपिंग बैड़ ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। 5 दिन तक आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों के प्रेरणादायक व्याख्यान आयोजित किए गए।

कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को एक सकारात्मक और प्रेरक वातावरण प्रदान करना था ताकि वे आत्मविश्वास के साथ अपने शैक्षणिक जीवन की शुरुआत कर सकें। विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को न केवल अकादमिक सफलता के सूत्र बताए, बल्कि करियर प्लानिंग, व्यक्तित्व विकास और मानसिक स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी मार्गदर्शन दिया।

संस्थान के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने कार्यक्रम में सभी नव प्रवेशित विद्यार्थियों, अभिभावकों, एवं अतिथियों का स्वागत किया उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों का स्वागत केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन्हें भविष्य के लिए तैयार करें। विद्या आरंभोत्सव इसी दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है। उन्होंने विद्यार्थियों से नशे से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि, “नशा केवल व्यक्ति का नहीं, उसके परिवार और समाज का भी नुकसान करता है। युवाओं को चाहिए कि वे अपने जीवन को सकारात्मक दिशा दें और स्वास्थ्यपूर्ण, उद्देश्यपूर्ण जीवन जीने का संकल्प लें।” उन्होंने छात्रों को नैतिक मूल्यों को अपनाने, अनुशासित जीवन जीने और शिक्षा को जीवन का मूल मंत्र बनाने के लिए प्रेरित किया।

मुख्य अतिथि कर्नल पॉल ने कॉलेज की एनसीसी यूनिट एवं पाइपिंग बैंड ग्रुप की सराहना की और नवप्रवेशित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब जब आप कॉलेज जीवन में प्रवेश कर चुके हैं, तो आपकी ज़िंदगी की ज़िम्मेदारी आपकी है। आज जो दिशा आप चुनते हैं, वही आपके भविष्य का मार्ग तय करेगी। आत्मअनुशासन, समय प्रबंधन और लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्धता ही सफलता की कुंजी है।उन्होंने विद्यार्थियों को सेना जैसे संगठनों से अनुशासन और राष्ट्रसेवा की प्रेरणा लेने को कहा और जीवन में सकारात्मक सोच बनाए रखने पर बल दिया।

कार्यक्रम में दून विश्वविद्यालय के डीन प्रो.एच. सी. पुरोहित ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए भारतीय संस्कृति की गरिमा, संस्कारों की महत्ता एवं नैतिक मूल्यों पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “जीवन में केवल अकादमिक सफलता ही नहीं, बल्कि संस्कार, सहानुभूति और सदाचार भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं। हमें भारतीय संस्कृति के मूल्यों को अपनाकर आगे बढ़ना चाहिए, तभी हम एक संतुलित और सफल जीवन जी सकते हैं।” उन्होंने विद्यार्थियों को आत्मचिंतन, अनुशासन और सेवा-भाव के साथ शिक्षा ग्रहण करने का संदेश दिया। उनके प्रेरणादायक शब्दों ने छात्रों में नई ऊर्जा और उद्देश्य की भावना को जागृत किया।

दून विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. राजेश भट्ट ने मानसिक स्वास्थ्य, तनाव प्रबंधन और आत्म-प्रेरणा के विषय में मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा, “सकारात्मक सोच और भावनात्मक संतुलन विद्यार्थी जीवन की कुंजी है।

वहीं, डॉ. महेश भट्ट, जो कि एक सर्जन, लेखक, शोधकर्ता और सार्वजनिक स्वास्थ्य सलाहकार हैं, उन्होंने भी विद्यार्थियों को अपने व्याख्यान के माध्यम से स्वास्थ्य, जागरूकता और सामाजिक उत्तरदायित्व के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा, “एक जागरूक और स्वास्थ्य के प्रति सजग युवा ही देश का सशक्त नागरिक बन सकता है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे न केवल शिक्षा में बल्कि सामाजिक सरोकारों में भी सक्रिय भागीदारी निभाएं।

इस प्रेरणात्मक आयोजन में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में चौथी रैंक प्राप्त करने वाले गुजरात निवासी शाह मार्गी चिराग ने विशेष रूप से शिरकत की और विद्यार्थियों को सफलता के मंत्र साझा किए। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। निरंतर मेहनत, सही दिशा और आत्मविश्वास ही आपको लक्ष्य तक पहुंचा सकता है। मैं साधारण पृष्ठभूमि से आयी हूं, लेकिन समर्पण और अनुशासन ने मुझे यह मुकाम दिलाया।

वहीं पहाड़ी बौजी के नाम से मशहूर कॉमेडियन के रूप उत्तराखण्ड़ का उभरता सितारा गौरव लेखवार ने अपनी कॉमेडी से विद्यार्थियों को खूब गुदगुदाया।

कार्यक्रम में एनसीसी 11 बटालियन देहरादून के सूबेदार मेजर जिया लाल, सीआईएमएस एवं यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय जोशी, उत्तराखंड डिफेंस एकेडमी के डायरेक्टर (से. नि.) मेजर ललित सामंत, (से. नि.) कर्नल जे.एस. नेगी, सीआईएमएस कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल के प्रधानाचार्य डॉ. आर.एन. सिंह, सीआईएमएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रधानाचार्य चेतना गौतम, पैरामेडिकल विभागाध्यक्ष स्वाति शर्मा, एनसीसी एएनओ डॉ. अंजना गुंसाई, अभिषेक राणा, विवेक आदि शिक्षक एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News