चारधाम यात्रा के लिए इस वर्ष ऑनलाइन आधार पर पंजीकरण का आंकड़ा 10 लाख के पार पहुंच चुका है। इसमें केदारनाथ धाम के सबसे अधिक 3.29 लाख तीर्थयात्री पंजीकरण करा चुके हैं । यात्रा शुरू होने के बाद 40% पंजीकरण ऑफलाइन किए जाएंगे ।
पर्यटन विभाग ने 30 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा के पंजीकरण 20 मार्च से ऑनलाइन शुरू किया था 10 दिन के भीतर ही यात्रा के लिए अलग-अलग तिथियां में 10 लाख से अधिक तीर्थयात्री पंजीकरण करा चुके हैं।
बाबा केदार के कपाट 2 मई को खुल रहे हैं, जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने है।
इसके साथ ही यात्रा का आगाज होगा ।
पर्यटन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार केदारनाथ धाम के लिए 3.29 लाख, बद्रीनाथ धाम के लिए 3.2 लाख, गंगोत्री के लिए 1.85 लाख, यमुनोत्री के लिए 1.79 लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस बार 60% पंजीकरण ऑनलाइन किए जा रहे हैं, जबकि 40% पंजीकरण यात्रा शुरू होने के बाद ऑफलाइन किए जाएंगे। इसके लिए हरिद्वार, ऋषिकेश के साथ यात्रा मार्गों पर पंजीकरण केंद्र खोले जाएंगे ।