आज हल्द्वानी, सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए भीषण बस हादसे के उपचाराधीन घायलों का हाल जाना और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
ये हादसा अत्यंत भयावह था और घायलों से इसका विवरण सुन मन सिहर उठता है। दुख की इस घड़ी में मैं और धामी सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिवारों के साथ है। घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टरों को ‘बेस्ट ट्रीटमेंट’ के लिए निर्देशित किया गया है और सभी घायलों को आवश्यक ‘मेडिकल फेसिलिटी’ उपलब्ध करवाई जा रही है।
मेरी ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वो सभी घायलों को जल्द से जल्द स्वस्थ करें और पीड़ित परिजनों कि हिम्मत को बनाए रखें।
इस दौरान अस्पताल के प्राचार्य डॉ.अरुण जोशी जी, श्री कमल रावत जी, श्री भूपाल मेहरा जी, श्री भरत वल्दिया जी व चिकित्सक गण उपस्थित रहे ।