21.5 C
Dehradun
Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारब्रिगेडियर विकास ढींगरा का सीआईएमएस कॉलेज दौरा : एनसीसी कैडेट्स व पाइप...

ब्रिगेडियर विकास ढींगरा का सीआईएमएस कॉलेज दौरा : एनसीसी कैडेट्स व पाइप बैंड की जमकर सराहना

राष्ट्र निर्माण में एनसीसी की भूमिका अहम- ब्रिगेडियर विकास ढींगरा

एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर देहरादून के ब्रिगेडियर विकास ढींगरा ने यूके-11 बटालियन देहरादून के कर्नल आदित्य जे. पॉल एवं सूबेदार मेजर लक्ष्मण सिंह के साथ सीआईएमएस कॉलेज देहरादून का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने एनसीसी यूके-11 बटालियन यूनिट और सीआईएमएस एवं यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के पाइप बैंड का निरीक्षण किया। आगमन पर एनसीसी कैडेट्स ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया, जो कॉलेज में उनकी विशिष्ट उपस्थिति को दर्शाता है।  

कार्यक्रम की शुरुआत सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने सभी अतिथियों के स्वागत सत्कार से हुई। उन्होंने छात्रों से अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने, आत्म-अनुशासन बनाए रखने तथा देश सेवा की भावना को सदा जीवित रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल पढ़ाई-लिखाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह चरित्र निर्माण और सामाजिक जिम्मेदारी भी सिखाती है।

ब्रिगेडियर ढींगरा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पाइप बैंड के प्रदर्शन और एनसीसी कैडेट्स की सराहना की। उन्होंने कहा कि एक पाइप बैंड को तैयार करने में काफी मेहनत करनी होती है और छात्रों ने यह साबित किया है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा, “आप जो भी कार्य करेंगे, देश का भविष्य उसी पर निर्भर करेगा। इसलिए हर काम पैशन और दिल से करें, बाधाएं स्वतः समाप्त होंगी और देश भी आपके साथ आगे बढ़ेगा।”

यूके-11 बटालियन देहरादून के कर्नल आदित्य जे. पॉल ने भी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उनके अनुशासन और गतिविधियों में भागीदारी की विशेष प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि इसी अनुशासन और तत्परता को देखकर ही एनसीसी उत्तराखंड के ब्रिगेडियर विकास ढींगरा को सीआईएमएस कॉलेज के दौरे के लिए आमंत्रित किया गया।

इस अवसर पर सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय जोशी, उत्तराखण्ड डिफेंस एकेडमी के डायरेक्टर मेजर ललित सामंत (रिटा), प्रशासनिक अधिकारी कर्नल जे. एस. नेगी, सीआईएमएस कॉलेज एनसीसी यूनिट एएनओ डॉ. अंजना गुंसाई, सीआईएमएस कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल के प्रधानाचार्य डॉ आर. एन. सिंह, सीआईएमएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रधानाचार्या प्रो. चेतना गौतम, बैंड ग्रुप के प्रशिक्षक विवेक, शिक्षक एवं कर्मचारीगण सहित 500 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News