भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम ने लगातार दूसरी बार t20 विश्व कप का खिताब जीतकर इतिहास रचा है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 2023 में हुई थी और पहले ही संस्करण में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी। तब टीम इंडिया की कप्तान शेफाली वर्मा रही थी अब 2 साल बाद टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण में निकी प्रसाद की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार दूसरी बार चैंपियन बनी है । टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की पारी 20 ओवर में 82 रन पर सिमट गई थी ।नजवाब में टीम इंडिया ने 11.2 ओवर में एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया।भारत की सीनियर और जूनियर महिला टीमों को मिलाकर 2023 के बाद यह दूसरी बार है जब कोई आईसीसी ट्रॉफी भारत आई है। गोंगाडी त्रिशा ने फाइनल में ऑल राउंड प्रदर्शन किया। उन्हें तीन विकेट लेने के अलावा 44 रन भी बनाएं।
दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही थी। फाइनल में भारतीय गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को 20 ओवर से 82 रन पर समेट दिया। कुआलालम्पुर के बेयुमास ओवल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की कप्तान रेनेके लारेंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। हालांकि उनके यह फैसला गलत साबित हुआ है। टीम की शुरुआत ही खराब रही दक्षिण अफ्रीका टीम को दूसरे ओवर में सिमोन लॉरेंस के रूप में पहला झटका लगा था । उन्हें पारुनिका सिसोदिया ने क्लीन बोर्ड किया। इसके बाद चौथे ओवर में शबनम शकील ने जेम्मा बोथा को कमालीनी के हाथों कैच करवाया।
पांचवें ओवर में 20 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका लगा । आयुषी शुक्ला ने डायरा रामलकान को बोल्ड किया। वहां तीन रन बना सकी।