Saturday, December 7, 2024
Google search engine
Homeउत्तराखंडभाजपा ने आम जनता और तीर्थयात्रियों से आपदा को लेकर प्रशासन के...

भाजपा ने आम जनता और तीर्थयात्रियों से आपदा को लेकर प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील

देहरादून 7 जुलाई । भाजपा ने आम जनता और तीर्थयात्रियों से आपदा को लेकर प्रशासन के निर्देशों का पालन करने एवं परस्पर सहयोग की अपील की है। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने भ्रामक, झूठे वीडियो एवं जानकारियों से बचने और सभी राजनैतिक कार्यकर्ताओं से भी रचनात्मक सहयोग का अनुरोध किया है।

मीडिया में जारी बयान में उन्होंने विश्वास दिलाया कि प्रदेश की भाजपा सरकार और संगठन जनसहयोग से हर आपदा से निपटने में पूरी तरह सक्षम है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में समूचा प्रशासनिक तंत्र, आपदा नियत्रण विभाग, एसडीआरएफ, पुलिस और दमकल विभाग 24 घंटे मुस्तैदी से जनजीवन को सामान्य बनाते हुए सबके जानोमाल की हिफाजत में जुटा हुआ है। वहीं संगठन का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने आसपास इस मुसीबत की घड़ी में आम जनमानस की हर सम्भव मदद के लिए तत्पर है। चूंकि उत्तराखंड भी अन्य हिमालयी राज्यों की तरह हमेशा प्राकृतिक आपदा की जद में रहता है, विशेषकर मानसून सीजन में । लिहाजा ऐसी विपरीत परिस्थितियों जनता का सहयोग हमेशा मिलता आया है ।

आपदा को लेकर, झूठ एवम अफवाह वाली जानकारियों से रहे अलर्ट……

उन्होंने सभी लोगों से अफवाहों से अलर्ट रहने की अपील करते हुए कहा कि विगत आपदाओं की तरह इस सीजन में भी विभिन्न तरह के फर्जी एवं वीडियो और जानकारियां सोशल मीडिया पर वायरल हों रही हैं । लिहाजा उनके झांसे में आकर, पैनिक होने या ऐसी साजिशों का टूल बनने से हम सबको बचने की जरूरत है। साथ ही स्थानीय लोगों एवम बाहर से आने वाले पर्यटकों से अनुरोध किया कि इस तरह की कोई भी जानकारी संज्ञान में आने पर क्रॉस चैक करने के लिए शासन प्रशासन को अवश्य अवगत कराएं । वहीं सरकार द्वारा जो निर्देश प्रसारित किए जाएं उनका अवश्य पालन करें ।

आपदा सीजन में विपक्ष दलगत राजनीति से ऊपर उठकर, रचनात्मक सहयोग करें…..

साथ ही उन्होंने विपक्ष के नेताओं से भी अपील कि ऐसी परिस्थितियों में सभी को शासन प्रशासन का रचनात्मक सहयोग करने की जरूरत है। अमूमन प्राकृतिक आपदा का सामना करने की कोशिशों को लेकर हमेशा कमी निकालने की स्वाभाविक आदत से उन्हे बचना चाहिए। लेकिन अफसोस कांग्रेस के नेता इस संवेदनशील मुद्दे पर भी राजनीति कर रहे हैं । अक्सर उनका आपदा को लेकर एवं भ्रम अफवाह फैलाने और देवभूमि की छवि खराब करने कोशिशों में शामिल हो जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है । यूं तो आपसी गुटबाजी के चलते, कांग्रेस नेताओं में सरकार की आलोचना करने की होड़ मची रहती है, लेकिन इस मुद्दे पर सभी को सरकार का सहयोग करने की जरूरत है।

मनवीर सिंह चौहान
प्रदेश मीडिया प्रभारी
भाजपा, उत्तराखंड

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

spot_img

MDDA

spot_img

Latest News

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe