Naitwar Mori Project के बैराज में ट्रैश रैक में अत्यधिक मात्रा में मलबा (debris) एकत्र हो जाने के कारण जल प्रवाह में बाधा उत्पन्न हो रही है, तथा हेड लॉस में वृद्धि देखी जा रही है। इस स्थिति में समाधान हेतु कल दिनांक 13-7-2025 को ट्रैश रैक की सफाई की जाएगी।
यह कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक निर्धारित है। सफाई प्रक्रिया के दौरान बैराज के गेट खोलकर जलस्तर के नीचे किया जाएगा। इस दौरान लगभग 250 क्यूमेक्स पानी टोंस नदी मे छोड़ा जा सकता है, इसके परिणाम स्वरुप नदी के निचले हिस्से में जलप्रवाह तेज हो सकता है तथा जल प्रवाह में अचानक वृद्धि हो सकती है।
Naitwar Mori Project एसपीएस ( SJVN) के बैराज इंचार्ज कुलदीप लखेरा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी संबंधित व्यक्तियों से अनुरोध है कि कृपया इस अवधि में सावधानी बरते और टोंस नदी से उचित दूरी बनाए रखें। आपसे अनुरोध है कि इस सूचना को समूह के माध्यम से सभी को अवगत कराने का कष्ट करें।