Saturday, December 7, 2024
Google search engine
Homeउत्तराखंडअमर शहीद शिशिर मलल द्वार निर्माण का किया शुभारंभ

अमर शहीद शिशिर मलल द्वार निर्माण का किया शुभारंभ

आज चंद्रबनी वार्ड के अंतर्गत भूतों वाला वन विभाग की चौकी के पास मुख्य मार्ग पर माननीय विधायक श्रीमान सहदेव सिंह पुंडीर वन नगर निगम के निवर्तमान महापौर श्रीमान सुनील उनियाल गामा जी के माध्यम से चंद्रबनी के वीर शहीद शिशिर मल्ल द्वार के निर्माण का शुभारंभ किया गया इस शहिद शिशिर मल्ल द्वार का निर्माण जो वर्ष 2 सितंबर 2015 में जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए थे इसकी मांग 2015 से की जा रही थी पर किसी कारणवश शहिद की याद में द्वार का निर्माण नहीं हो पाया क्षेत्रीय पार्षद सुखबीर बुटोला के अथक प्रयास शाहिद सुशीलमल द्वारा के निर्माण का कार्य संभव हो पाया जिस कारण परिवार के लोग बहुत व्यथित थे आज शहीद द्वार के निर्माण के शुभ अवसर पर परिवारजन बहुत खुश थे जिसमें माननीय विधायक जी को माननीय महापौर जी द्वारा परिवार को लोगों को सम्मानित भी किया गया इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह राघव श्रीमान विपिन कुमार जी क्षेत्रीय पार्षद चंद्रबनी सुखबीर बुटोला मदन सिंह अनिल ढकाल अजय गोयल रेनू मल्ल महेश घोष आशीष तोमर विशाल कुमार विकास कश्यप अनीश भटनागर शांति रावत मनोनीत राणा राधेश्याम कश्यप विलोचन प्रसाद शर्मा माधुरी नेगी मनोज कोठारी में मेघ बहादुर जी प्रेम फुला थापा आईबी थापा सत्याशाही शमशेर शाही राजन शाही भगवान सिंह नेगी राजेशमल नंदलाल छेत्री शिवराज छेत्री रमन यादव आदि कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

spot_img

MDDA

spot_img

Latest News

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe