पीएमश्री राजकीय आदर्श कीर्ति इण्टर कॉलेज उत्तरकाशी में विद्यालय के पूर्व छात्र एवं उत्तरकाशी मुख्य बाजार निवासी सुरजीत सिंह पंवार.आईपीएस पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को विद्यालय परिवार के द्वारा गौरवशाली छात्र के रूप में सम्मानित किया गया l
सुरजीत पंवार राजकीय कीर्ति इण्टर कॉलेज उत्तरकाशी में 1992 में इंटरमीडिएट के छात्र रहे हैं l इस विद्यालय के छात्र के रूप में इन्होने उस दौरान पार्लियामेंट क्विज प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर तक भी प्रतिभाग किया था l
विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं एनसीसी कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन में रहकर ज्ञानोपयोगी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं का अध्ययन करने की आदत विकसित होनी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों के मध्य अपने छात्र जीवन के अनुभवों को साझा प्रेरणा दी l उन्होंने बताया कि इस विद्यालय से पढ़े हुए छात्र विभिन्न क्षेत्रों में अपना उत्कृष्ट योगदान देकर राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज सहित सीमान्त जनपद उत्तरकाशी को भी गौरवांवित कर रहे हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेन्द्र सिंह परमार ने विद्यालय के पूर्व छात्र रहे सुरजीत सिंह IPS पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को पुष्पगुच्छ, विद्यालय पत्रिका ‘कीर्ति स्मारिका’, विद्यालय का मेमेंटो फोटो देकर स्वागत सम्मान किया l इस अवसर पर विद्यालय की कीर्ति पादप वाटिका में स्मृति स्वरुप फलदार वृक्षों का रोपण किया गया l कार्यक्रम मे विद्यालय पूर्व छात्र रहे एवं शहर के पर्यटन व्यवसायी दीपेन्द्र पंवार ‘डग्गू भाई’
एवं प्रतिष्ठित स्वर्णकार अजीत पाल सिंह पंवार को भी सम्मानित किया गया l कार्यक्रम का संचालन गवर्नर शिक्षक अवार्ड से सम्मानित विद्यालय के शिक्षक शैलेन्द्र कुमार नौटियाल द्वारा किया गया l इस दौरान विद्यालय के शिक्षक अतोल सिंह महर, प्रभाकर सेमवाल, गिरीश असवाल सहित समस्त शिक्षक,शिक्षिकाएं, कर्मचारी एवं विद्यालय के 585 छात्र -छात्रायें, एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।
राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में पूर्व छात्र आईपीएस सुरजीत सिंह पंवार हुए सम्मानित
RELATED ARTICLES