22.7 C
Dehradun
Friday, August 29, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखंडBig Breaking: आसमानी आफत से उत्तराखंड में हाहाकार : धराली के बाद...

Big Breaking: आसमानी आफत से उत्तराखंड में हाहाकार : धराली के बाद अब थराली में बादल फटने से मची तबाही

चमोली के थराली में बादल फटने से मची भारी तबाही: घरों के साथ कई गाड़ियां दबी मलबे

चमोली । उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण पहाड़ों में काफी नुकसान देखने को मिल रहा है। कल रात उत्तराखंड के चमोली जिले में थराली क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही देखने को मिली। टुनरी गधेरे में आए उफान ने राड़ीबगड़ और चेपडो गांव में भारी तबाही मचाई। कई गाड़ियां मलबे में दब गईं और घरों के अंदर मलबा घुसने से लोगों में दहशत फैल गई।

वहीं सगवाड़ा गांव से एक व्यक्ति और एक किशोरी के लापता होने की सूचना मिली है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से पिंडर नदी और प्राणमती नदी उफान पर हैं, जिससे हालात और गंभीर होते जा रहे हैं।

गनीमत रही की इस तबाही से पहले काफी लोग अपने घरों से निकल कर सुरक्षित स्थानों की ओर दौड़ पड़े। अब स्थानीय लोग सुरक्षित स्थानों की ओर निकलने को मजबूर हो गए हैं। राहत और बचाव दल मौके पर तैनात हैं, हालांकि तेज बारिश से राहत कार्यों में मुश्किलें आ रही हैं। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और नदी-नालों के किनारे न जाने की अपील की है।

चमोली ज़िले के थराली में बादल फटने से घरों, बाज़ार और SDM आवास में मलबा घुस गया है। ज़िला मजिस्ट्रेट और राहत दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। इस घटना में 2 लोग लापता बताए जा रहे है।

बादल फटने का सबसे ज्यादा असर थराली बाजार, कोटदीप और तहसील परिसर में देखने को मिला. यहां तहसील परिसर, एसडीएम आवास और कई घरों में मलबा घुस गया. तहसील परिसर में खड़ी कई गाड़ियां मलबे में दब गईं. कस्बे की सड़कों पर इतना मलबा भर गया कि वह तालाब जैसी नजर आने लगीं. पास के सागवाड़ा गांव में मलबे के कारण एक युवती की दबकर मौत हो गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News