Google search engine
HomeUncategorizedदून मेडिकल कालेज की छात्रा को एक लाख की छात्रवृत्ति नेत्र रोग...

दून मेडिकल कालेज की छात्रा को एक लाख की छात्रवृत्ति नेत्र रोग विभाग की पीजी छात्रा हैं डा. ईशान सिंह

दून मेडिकल कालेज के नेत्र रोग विभाग की पीजी छात्रा डा. ईशान सिंह को आइसीएमआर-डीएचआर ने पीजी-थीसिस के लिए एक लाख रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की है। इस छात्रवृत्ति के लिए देशभर से केवल 120 छात्रों का चयन किया गया है। डा. ईशान नेत्र रोग विभाग के प्रोफेसर डा. सुशील ओझा के मार्गदर्शन में शोध कर रही हैं। उनका यह शोध गढ़वाल क्षेेत्र में प्राइमरी ओपन एंगल ग्लूकोमा एवं आक्यूलर हाइपरटेंशन के रोगियों में इंट्राओकुलर प्रेशर कम करने में पैटर्न स्कैनिंग लेजर ट्रैबेकुलोप्लास्टी की भूमिका पर केंद्रित है। इस अध्ययन से उत्तराखंड में काला मोतियाबिंद के मरीजों में बिना आपरेशन आंखों का प्रेशर कम करने में मददगार बनेगा। प्राचार्य डा. गीता जैन, चिकित्सा अधीक्षक डा. आरएस बिष्ट ने डा. सुशील ओझा व डा. ईशान सिंह को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की यह उपलब्धि दून मेडिकल कालेज परिवार को गौरान्वित करने वाला क्षण है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News