Farmer Protest: रुड़की। भारतीय किसान यूनियन (रोड़) की मासिक बैठक में बिजली, चकबंदी और गन्ना भुगतान समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। मौके पर ऊर्जा निगम के एसडीओ को बुलाकर किसानों ने अपनी समस्या बताई और समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। रुड़की के प्रशासनिक भवन में आयोजित बैठक के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए किसानों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पदम सिंह रोड़ के सामने विभिन्न मुद्दों को रखा। इकबालपुर क्षेत्र के ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम की ओर से आ रही समस्याओं को बताया। आरोप लगाया कि बिजली बिलों के नाम पर किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है। मौके पर क्षेत्र के एसडीओ को बुलाकर किसानों ने उन्हें समस्याएं बताई। राष्ट्रीय अध्यक्ष पदम सिंह रोड़ ने कहा कि ऊर्जा निगम बड़े बकायेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं करता है।
Farmer Protest: किसानों ने एसडीओ को आंदोलन के लिए चेताया
RELATED ARTICLES