सहाकारिता मंत्री डा. धन सिंह रावत के निर्देश पर राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना के अंतर्गत कुक्कुट पालन योजना राज्य के ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, अल्मोड़ा बागेश्वर एवं चम्पावत में भी शुरू की जा रही है। इन पांचों जिलों में दो हजार कुक्कुट पालक लाभार्थियों का लक्ष्य रखा गया है।
सहकारिता सचिव व मुख्य परियोजना निदेशक डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि किसानों की आय बढ़ाने और पलायन रोकने के उद्देश्य से पशुपालन और सहकारिता विभाग द्वारा संयुक्त रुप से कुक्कुट योजना संचालित की जा रही है। प्रथम चरण में वित्तीय वर्ष 2022-23 में राज्य के 5 जनपदों देहरादून, पौडी, रूद्रप्रयाग, हरिद्वार एवं टिहरी में पोल्ट्री वैली स्थापित की गई है। जिस योजना से किसान फायदा ले रहे हैं।
द्वितीय चरण में वित्तीय वर्ष 2023-24 में ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, अल्मोड़ा बागेश्वर एवं चम्पावत में पोल्ट्री वैली स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि यह योजना किसानों के लिए बहुत फायदेमंद है।
कुक्कुट पालन गतिविधि करने के लिए प्रति लाभार्थी को 1.60 लाख रुपए दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजनान्तर्गत मध्यकालीन ऋण एम पैक्स के माध्यम से दिया जायेगा। प्रत्येक जनपद में कुक्कुट पालन गतिविधि संचालित करने के लिए एक नोडल एम पैक्स तथा दो संबद्ध एम पैक्स होगी।
निबंधक सहकारिता श्री आलोक कुमार पांडेय ने योजना को किसानों के लिए फायदेमंद बताते हुए कहा कि समिति के सचिव इस योजना का लाभ लेने वालों के सहयोग करेंगे।