Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखंडश्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय में...

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय में स्टूडेंट काऊंसिल का बैज अलंकरण समारोह

अनुशासन के लिए कठोरता भी जरूरीः प्रो. गीता रावत
छात्रों ने ली शपथ, कहा हर हाल में अनुशासन में रहेंगे
देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय में चयनित स्टूडेंट काऊंसिल का बैज अलंकरण समारोह बृहस्पतिवार को सपथ ग्रहण के बाद संपन्न हुआ। इस मौके पर नव नियुक्त पदाधिकारियों ने प्रतिज्ञा की कि वे अनुशासन में रहते हुए विश्वविद्यालय के नियमों का पालन करते हुए स्टुडेंट हितों की रक्षा करेंगे।
कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. आशीष कुलश्रेष्ठ एवं डा. मनबीर सिंह नेगी ने संयुक्त रूप से नव निर्वाचित पदाधिकारियों से पद की गरिमा बनाए रखने की बात कही। संकाय की डीन प्रो. गीता रावत ने कहा कि छात्रों को हर हाल में अनुशासन का पालन करते हुए शालीन ढंग से छात्र हितों की बात अधिकारियों के समक्ष रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कभी-कभी छात्र हितों के लिए कठिन फैसले लेने पड़ते हैं इसका अर्थ यह कदापि नहीं होता कि हमें अपने विद्यार्थियों की चिंता नहीं है या फिर हम उनकी परिस्थितियों को नहीं समझते। यह कठोर फैसले अनुशासन का ही हिस्सा हैं। जिन पदाधिकारियों का बैज अलंकरण हुआ उनमें गर्ल्स में प्रेजीडेंट ईशा, वाइस प्रेजीडेंट मुस्कान जोशी, सेक्रेटरी करिश्मा असवाल, ट्रेजरर अनिया, कल्चरल सेक्रेटरी जानवी तिवारी, वायस कल्चरल सेक्रेटरी काजल तमांग एवं ओजस्वी, स्पोर्ट्स सेक्रेटरी मनीशा मिश्रा, वाइस स्पोर्स्ट्स सेक्रेटीरी प्राची जमलोकी, हिस्टोरियन कनिष्का बंसल शामिल रहे। ब्वाइज में प्रेजीडेंट में अभिषेक, वायस प्रेजीडेंट विनित थापा, सेक्रेटरी कार्तिक, ज्वाइंट सेक्रेटरी हर्ष सिंह, ट्रेजरार सुल्तान, कल्चरल सेक्रेटरी उदय रोहिला, स्पोर्ट्स सेक्रेटरी आयुष त्यागी, वायस स्पोर्ट्स सेक्रेटरी शिवा त्यागी, वायस कल्चरल सेक्रेटरी मिलन थापा का बैज अलंकरण किया गया। बैज अलंकरण डीन एसएचएसएस एवं फैकल्टीज ने किया। इस मौके पर प्रो. पूजा जैन, डा. राजेंद्र सिंह नेगी, डा. अमरलता, डा. आशा बाला, डा. अमरदीप चौहान, डा. प्रिया पांडेय, डा. सुनील किस्टवाल, मनोज जगूड़ी, भावना उपमन्यु, डा. पारूल अग्रवाल, अरूप बिष्ट, ज्योति बिष्ट, अंजलि बिरला, मंजली साहनी सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News