बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर शुरू हुए बवाल के कारण प्रधानमंत्री शेख हसीना को उनकी कुर्सी छोड़नी पड़ी। आज बांग्लादेश में हालात बत्त से बत्तर होते जा रहे हैं । भारी प्रदर्शन के बाद सत्ता पलट हो गया और प्रधानमंत्री हसीना शेख को भाग कर भारत में शरण लेनी पड़ी। उनके बांग्लादेश छोड़ते ही पूरे देश में भारी बवाल देखा जा रहा है । बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमले हो रहे हैं। वहीं शेख हसीना भाग कर भारत आ गई है । सोमवार को वह भारत पहुंची और यहां कुछ समय के लिए शरण ले सकती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा और बांग्लादेश के हालात को लेकर मीटिंग की। संयुक्त राष्ट्रीय प्रमुख ने और लोकतांत्रिक तरीके से सत्ता परिवर्तन की बात कही है। भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हालत काफी नाजुक होते जा रहे हैं बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना ने हिंसा के बाद देश छोड़ दिया है और वही यूपी के गाजियाबाद स्थित हिडन एयरवेज पर तेरी हुई है। बांग्लादेश में भारत की पूर्व उच्चायुक्त रही वीना सीकरी ने कहा कि हालातों के बारे में आईएनएस से खास बातचीत की । उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के हालात इस समय काफी गंभीर है । हमें उम्मीद नहीं थी कि वहां स्थिति इतनी जल्दी बिगड़ जाएगी । वहीं बांग्लादेश की संसद को भंग कर दिया गया है । बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने इसका ऐलान किया है। प्रदर्शनकारियों की यह प्रमुख मांग थी कि जिसे मान लिया गया है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी थी अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह फिर से कड़ी कार्रवाई करेंगे । राष्ट्रपति कार्यालय ने इसकी पुष्टि की है। वहीं दूसरी और बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति खालिदा जिया को रिहा करने का आदेश दिया गया । खलिदा जिया बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी पार्टी बीएनपी की लीडर है । वह अपने भारत विरोध और पाकिस्तान नीतियों के लिए जानी जाती है।