किच्छा में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। मृतका के दो बच्चे भी है। मामला किच्छा के कोतवाली क्षेत्र के मंड फार्म का है जहां पति ने कहासुनी में अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी। मृतका एक सप्ताह पूर्व अपने घर से कही चली गई थी जिसको पुलिस द्वारा बरामद कर पति के हवाले कर दिया था। मृतका के घर से भागने को लेकर पति पत्नी में तकरार हो गई मौका पाते ही पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने अशोक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया,और शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।