Thursday, December 26, 2024
Google search engine
Homeउत्तराखंडउत्तरकाशी जिले के वोटरों ने निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार के पक्ष में...

उत्तरकाशी जिले के वोटरों ने निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार के पक्ष में दिया अपना समर्थन

उत्तरकाशी जिले से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने 17500 मतों से रहे आगे /दिगबीर बिष्ट /4 जून

पूरे उत्तराखंड राज्य में भले मोदी मैजिक चला हो लेकिन उत्तरकाशी जिले के वोटरों ने निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार के पक्ष में अपना समर्थन दिया है। जिले की तीनों विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने 17500 मतों से आगे रहे हैं।

उत्तरकाशी जिले की यदि बात करें तो पुरोला विधानसभा में कुल 46621 मतदान हुआ है। इसमें भाजपा के राज्य लक्ष्मी शाह को 13530, कांग्रेस के जोत सिंह गुनसोला को 3659, निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार को 25647 मत मिले। पुरोला विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने 12111 मतों से बढ़त बनाई है।

उधर यमुनोत्री विधानसभा में कुल 42045 भाजपा को 14477, कांग्रेस को 2646, निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार 21242 मत प्राप्त हुए।
यहां निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने 6765 से भाजपा से बढ़त बनाई है।

वहीं गंगोत्री विधानसभा में कुल 47708 मतदान हुआ था। जिस में भाजपा को 20513, कांग्रेस को 4548, और निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार 19131 मत से संतुष्ट होना पड़ा है। गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी माला राज्यालक्ष्मी शाह निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार से महज 1382 वोटों से बढ़त बनाई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

spot_img

MDDA

spot_img

Latest News

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe