18.9 C
Dehradun
Wednesday, October 15, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचार7 और 8 अक्टूबर को मधुबन होटल में होगा फिक्की फ्लो के...

7 और 8 अक्टूबर को मधुबन होटल में होगा फिक्की फ्लो के सीज़न फ्लो ट्रेड फेयर एंड बाज़ार का आयोजन

देहरादून, उत्तराखंड | अक्टूबर 2025 – फिक्की फ्लो उत्तराखंड अपनी बहुप्रतीक्षित प्रमुख बाज़ार के 9वें सीज़न फ्लो ट्रेड फेयर एंड बाज़ार का आयोजन करने जा रहा है, जिसका नेतृत्व अध्यक्षा डॉ. गीता खन्ना करेंगी। यह आयोजन 7 और 8 अक्टूबर 2025 को होटल मधुबन, राजपुर रोड, देहरादून में होगा, जो सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक चलेगा। यह दो दिवसीय कार्यक्रम महिला उद्यमियों, शिल्पकारों और स्थानीय व्यवसायों को एक मंच पर लाएगा और साथ ही भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का उत्सव मनाएगा। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की आत्मनिर्भरता, वित्तीय स्वतंत्रता और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।

यह भव्य आयोजन बड़ी संख्या में विशेष स्टॉल प्रस्तुत करेगा जिसमें आभूषण, जीवनशैली उत्पाद, हस्तशिल्प, गृह सज्जा, फर्निशिंग्स, फैशन और बहुत कुछ शामिल होगा। आर्टिजन हाट में पूरे भारत से 20 राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध शिल्पकार होंगे, जिनमें पद्मश्री सम्मानित और यूनेस्को द्वारा मान्यता प्राप्त शिल्पकार भी शामिल होंगे। ये कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे और लाइव वर्कशॉप भी आयोजित करेंगे।

भव्य उद्घाटन समारोह में श्रीमती गीता धामी शामिल होंगीं। पूरे बाज़ार की अवधारणा डॉ. गीता खन्ना के मार्गदर्शन में तैयार की गई है, जिसमें सह-संयोजक लुबना मिर्ज़ा और ज्योति सिंह राठौर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तृप्ति बेहल, सचिव स्मृति बत्ता, पूर्व अध्यक्षा कोमल बत्रा और पूर्व अध्यक्षा अनुराधा मल्ला शामिल हैं।

विशेष आकर्षण –
एक विशेष साइकिल वितरण अभियान आयोजित किया जाएगा, जिसमें छात्राओं को मुकुल माधव फाउंडेशन (फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड द्वारा समर्थित) के सहयोग से साइकिल दी जाएगी जिसमें उत्तराखंड की बाल विकास महिला एवं खेल मंत्री रेखा आर्या मौजूद रहेंगी। इसके अलावा ख्यातिप्राप्त शिल्पकारों की इंटरैक्टिव वर्कशॉप, सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट रोहित बोस द्वारा लाइव साड़ी ड्रेपिंग सेशन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, छात्रों की शिल्पकारों के साथ बातचीत, युवा सहभागिता और सेलिब्रिटी ठीक है कठपुतली मेकिंग वर्कशॉप, सांझी आर्ट पेपर कटिंग वर्कशॉप, इंटरेक्शन भी होंगे।

एक अनोखा सेगमेंट मां-बेटे की जोड़ी रोहित बोस और उनकी माता को प्रस्तुत करेगा, जो आज के समय में रिश्तों की गर्मजोशी और साथ को जीवंत उदाहरण के रूप में सामने लाएगा।

यह आयोजन आगंतुकों को विशेष त्योहारी खरीदारी, अनूठे उत्पाद और महिला-नेतृत्व वाले उद्यमों को समर्थन देने का अवसर प्रदान करेगा। यह खरीदारी, संस्कृति, कला और विचार-विमर्श का दुर्लभ संगम होगा।

फिक्की फ्लो उत्तराखंड की अध्यक्षा डॉ. गीता खन्ना ने कहा:
“इस बाज़ार के माध्यम से फ्लो उत्तराखंड न केवल महिला उद्यमियों और शिल्पकारों को मंच उपलब्ध करा रहा है, बल्कि संस्कृति और धरोहर की नींव को अवसर और सशक्तिकरण के साथ जोड़ रहा है। यह आयोजन रचनात्मकता, सतत विकास और महिला-नेतृत्व वाली प्रगति का उत्सव है।”

फ्लो के बारे में
फिक्की लेडीज़ ऑर्गेनाइजेशन (FLO) की स्थापना 1985 में फिक्की (भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंडल महासंघ) के महिला प्रकोष्ठ के रूप में हुई थी। 21 चैप्टर और 14,000 से अधिक सदस्यों के साथ यह भारत का एक प्रतिष्ठित पैन–इंडिया मंच है, जो महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण पर केंद्रित है। फ्लो का मुख्य सूत्रवाक्य है – “The Power to Empower” (सशक्त बनाने की शक्ति)।

फ्लो देहरादून
फ्लो देहरादून चैप्टर की शुरुआत 2018 में हुई थी। हमारे 8वें वर्ष 2025-26 में, डॉ. गीता खन्ना के नेतृत्व में हमारी थीम है – “TO UPLIFT LAST IN THE LINE” (पंक्ति में सबसे पीछे को आगे लाना)। इसके अंतर्गत हाशिए पर खड़ी महिलाओं को कुशल मेंटर्स से जोड़ा जाएगा और उन्हें प्रशिक्षण, उद्यमिता सहयोग और वित्तीय मार्गदर्शन देकर आर्थिक आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।
सीनियर वाइस तृप्ति बहल, सेक्रेटरी स्मृति बत्ता , और मीडिया कोऑर्डिनेटर सुनीता विद्यार्थी जी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News