नरेंद्र सिंह नेगी ने उत्तराखंड की आत्मा को सुरों में पिरोकर उसे विश्व पटल पर प्रतिष्ठित करने का किया कार्य-सीएम धामी
सीएम धामी ने नरेंद्र सिंह नेगी संस्कृति सामान समारोह में किया प्रतिभाग
नरेंद्र सिंह नेगी जी ने अपने गीतों, लोकधुनों और लेखनी के माध्यम से हमारी सांस्कृतिक विरासत को दी नई ऊंचाइयां-
नरेंद्र सिंह नेगी ने उत्तराखंड की आत्मा को सुरों में पिरोकर उसे विश्व पटल पर प्रतिष्ठित करने का किया कार्य-सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सोशल बलूनी स्कूल में आयोजित नरेंद्र सिंह नेगी संस्कृति सम्मान समारोह में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने नरेंद्र सिंह नेगी संस्कृति सम्मान से हिमाचल के वरिष्ठ साहित्यकार एस आर हरनोट को सम्मानित किया।
इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि श्री नरेंद्र सिंह नेगी ने प्रत्येक उत्तराखंडवासी के हृदय को छुआ है। नेगी जी ने अपने गीतों के माध्यम से उत्तराखंड की आत्मा को स्वर दिया है। उन्होंने लोक जीवन की पीड़ा, प्रेम , संघर्ष और सौंदर्य को सुरों में ढाल कर उसे जीवंत किया और राज्य की सांस्कृतिक चेतना को नई ऊर्जा प्रदान की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री नरेंद्र सिंह नेगी ने पलायन के दर्द , पर्यावरण की चिंता और पहाड़ी महिलाओं की जीवन संघर्ष पर भी कई मार्मिक गीत रचे हैं। नेगी जी ने अपने गीतों, लोकधुनों और लेखनी के माध्यम से हमारी सांस्कृतिक विरासत को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाया है। उन्होंने उत्तराखंड की आत्मा को सुरों में पिरोकर उसे विश्व पटल पर प्रतिष्ठित किया है ।
सीएम धामी ने कहा कि हमारे राज्य में जागर, बेड़ा, मंगल, खुदेड़ सहित अनेकों तरह के पारंपरिक गीत हमारे जीवन शैली और भावनाओं को दर्शाते हैं। ढोल, दमाऊ, हुडका, मशकबीन, भंकोरा और हरमोनियम जैसे वाद्य यंत्र इन गीतों को और भी जीवंत न बनाते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार उत्तराखंड के लोक कलाओं को संरक्षित करने और समृद्ध बनाने के लिए कार्य कर रही है। सरकार हर 6 माह में प्रदेश के लोक कलाकारों की सूची तैयार कर रही है। राज्य सरकार द्वारा कोरोना काल के दौरान लगभग 3200 सूचीबद्ध लोक कलाकारों को प्रतिमा ₹2000 की आर्थिक सहायता प्रदान की थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध और अस्वस्थ लोक कलाकारों को प्रतिमाह ₹3000 की पेंशन दे रही है। लोक कला और संस्कृति को सहेजने के लिए 6 महीने की लोक प्रशिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन भी किया जा रहा है। इन कार्यशालाओं के माध्यम से युवा पीढ़ी को हमारी पौराणिक लोक संस्कृति की महत्ता के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इस अवसर पर लोक कलाकार श्री नरेंद्र सिंह नेगी , पदम श्री कल्याण सिंह रावत, श्री एसपी सेमवाल, डॉ नवीन बलूनी, डॉक्टर ईशान पुरोहित, अपर सचिव ललित मोहन रयाल एवं अन्य लोक उपस्थित रहे।।