3 October को कांग्रेस कार्यकर्ता घेरेंगे मुख्यमंत्री आवास-सूर्यकांत धस्माना
देहरादून: उत्तराखंड में हाल ही में संपन्न यूके ट्रिपल एससी परीक्षा पेपर लीक मामले में कांग्रेस ने मामले की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई से करवाने की मांग को लेकर शुरू किए गए आंदोलन को अब तेज करते हुए आगामी तीन अक्टूबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आवास को घेरने का ऐलान कर दिया है। आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि विगत रविवार को संपन्न ट्रिपल एससी परीक्षा पेपर लीक की जांच सीबीआई से करवाने की पूरे प्रदेश के युवा बेरोजगार कर रहे हैं किन्तु सरकार बजाय सीबीआई जांच कराने की सिफारिश केंद्र को भेजने के प्रकरण को रफा दफा करने के लिए इसकी जांच अवकाश प्राप्त हाई कोर्ट जज से करवाने की घोषणा कर रही है जो ना तो युवा बेरोजगारों को मंजूर है और ना ही कांग्रेस को। श्री धस्माना ने कहा कि कांग्रेस पिछले एक सप्ताह से राज्य भर में सरकार के पुतले दहन प्रदर्शन व धरने कर रही है और प्रदेश का युवा बेरोजगार भी इस मुद्दे पर राज्य भर में आंदोलनरत है लेकिन सरकार व भाजपा अपने लोगों को बचाने के लिए कांग्रेस व युवाओं पर अनर्गल आरोप लगा रही है। श्री धस्माना एक सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा का यह आरोप पूरी तरह से निराधार है कि कांग्रेस युवाओं को भड़का रही है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस युवा बेरोजगारों के आंदोलन में पूरी तरह उनके साथ है क्योंकि उनकी पीड़ा और शिकायत पूरी तरह से जायज़ है। एक और सवाल के जवाब में श्री धस्माना ने कहा कि वे यह नहीं मानते कि परेड ग्राउंड में आजादी के नारे गलत मंतव्य से लगाए गए बल्कि आजादी के नारे भ्रष्टाचार नकल पेपर लीक व नकल माफिया से आजादी की बात कही गई जो सर्वथा उचित है। श्री धस्माना ने कहा कि आज आजादी की बात से वो लोग नाराज़ हैं जो १९४७ में भी और १९४२ में भी आजादी के नारे के खिलाफ थे। श्री धस्माना ने कहा कि भारत छोड़ो में जो लोग महात्मा गांधी के अंग्रेजों भारत छोड़ो और संपूर्ण आजादी के नारे के खिलाफ थे उन्हीं के राजनैतिक वारिस आज युवाओं के नारे पेपर लीक से आजादी, भ्रष्टाचार से आजादी हाकम सींघों से आजादी के नारों से परेशान हैं और इन नारों को राष्ट्रद्रोही करार दे रहे हैं।
अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदेश व्यापी रथ यात्रा व हस्ताक्षर अभियान ४ अक्टूबर से
पूर्व सैनिक विभाग अध्यक्ष कर्नल राम रतन सिंह नेगी के नेतृत्व में निकलेगी यात्रा
तीन चरणों में पूरी होगी रथ यात्रा
प्रदेश भर के युवा बेरोजगारों से हस्ताक्षर करा कर किया जाएगा अग्निपथ योजना का विरोध
देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग आगामी चार अक्टूबर से अग्निपथ योजना के तहत भर्ती किए जाने वाले अग्निवीर योजना के बारे में प्रदेश भर में जन जागरण करने, सेना में अग्निपथ योजना बंद कर पूर्व की भांति भर्तियां शुरू करने की मांग के लिए व्यापक हस्ताक्षर अभियान चलाने के उद्देश्य से एक रथ यात्रा का आयोजन करेगा जिसका शुभारंभ आगामी चार अक्टूबर को देहरादून में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा हरि झंडी दिखा कर यात्रा को शुरू करवाएंगे। उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग अध्यक्ष कर्नल राम रतन सिंह नेगी ने बताया कि यात्रा तीन चरणों में अक्टूबर में गढ़वाल, दिसंबेमें कुमाऊं व फरवरी में हरिद्वार रुड़की व उधम सिंह नगर में जाएगी। कर्नल नेगी ने कहा कि यात्रा के दौरान पदयात्रा, सम्मेलन , गोष्ठियां व रैलियां आयोजित की जाएंगी व युवा बेरोजगारों से अग्निपथ योजना बंद करने व पुरानी भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग के मांग पत्र पर हस्ताक्षर करवाए जाएंगे जो यात्रा के समापन के पश्चात पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ महामहिम राष्ट्रपति को सौंपे जाएंगे।
प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि पूर्व सैनिक विभाग की यात्रा को प्रदेश कांग्रेस व यात्रा रूट के सभी जिलों में जिला महानगर कांग्रेस कमेटी व अन्य सभी विभाग पूर्ण सहयोग करेंगे।
प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग के महामंत्री श्री गोपाल गड़िया भी उपस्थित रहे।
सादर
कर्नल राम रतन सिंह नेगी
अध्यक्ष पूर्व सैनिक विभाग
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी