देहरादून, 19 सितंबर। उत्तरांचल प्रेस क्लब में आज क्लब सदस्य पंकज पंवार की धर्मपत्नी दिवंगत स्वाति पंवार के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की गई। उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
शोक सभा की अध्यक्षता प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह कण्डारी ने की। संचालन क्लब महामंत्री सुरेन्द्र सिंह डसीला ने किया।
प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह कण्डारी ने कहा कि पंकज पंवार की धर्मपत्नी स्वाति पंवार के निधन से समाज को एक अपूरणीय क्षति हुई है। क्लब इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ा है।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुलोचना पयाल, संयुक्त मंत्री अभय कैन्तुरा, कार्यकारिणी सदस्य मौ0 असद, संदीप बडोला, मनबर सिंह रावत, किशोर रावत, क्लब के पूर्व महामंत्री गिरिधर शर्मा, वरिष्ठ सदस्य इन्द्रेश कोहली, एस पी उनियाल, राजकिशोर तिवारी, संजय किमोठी, मनीष डंगवाल, विनोद पुंडीर, सोनू सिंह, नवीन जोशी के साथ ही कई सदस्य मौजूद थे।
(सुबोध भट्ट)
कार्यालय प्रभारी