भारतीय जनता पार्टी सरकार में अपराधियों की पौ बारह
उत्तराखंड में कानून व्यवस्था ध्वस्त होने का मुख्य कारण यहां की भाजपा सरकार स्वयं है क्योंकि प्रदेश में घट रहे हर हत्या बलात्कार महिलाओं के खिलाफ अपराध व लूट के हर दूसरे मामले में संलिप्त अपराधी या तो भाजपा पदाधिकारी है या भाजपा से किसी ना किसी तरह जुड़ा हुआ है यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। श्री धस्माना ने कहा कि अंकिता भंडारी मामले का मुख्य अभियुक्त जो अब सजायाफ्ता है पुलकित आर्य वो भाजपा का पदाधिकारी था व उसका पूरा परिवार आरएसएस से जुड़ा है तो वहीं कल की जितेंद्र नेगी आत्महत्या में आत्म हत्या के लिए उकसाने वाला और मजबूर करने वाला अपराधी हिमांशु चमोली ना केवल भाजपा युवा मोर्चा का प्रदेश पदाधिकारी है बल्कि उसके घनिष्ठ संबंध भाजपा के शीर्ष नेताओं से जग जाहिर हैं । श्री धस्माना ने कहा कि इसी प्रकार अंकिता भंडारी हत्या कांड मामले में सरकार व भाजपा ने इस मामले में संलिप्त वीवीआईपी को बचाने के लिए पूरी ताकत लगाई और अंतोगत्वा उसमें सफलता भी पाई इसी प्रकार अब हिमांशु चमोली के मामले में भाजपा सरकार व पूरी पार्टी उसे बचाने में लग गई है। श्री धस्माना ने कहा कि चाहे दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोहरा का प्रकरण हो या सल्ट चंपावत और संत्रेषा हरिद्वार का प्रकरण इन सभी महिलाओं के खिलाफ हिंसा और बलात्कार मामलों में भाजपा के पदाधिकारी मुख्य अभियुक्त हैं। श्री धस्माना ने कहा कि हरिद्वार भारती जनता महिला मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्ष अनामिका शर्मा ने तो अपनी सगी १३ वर्षीय बेटी को हो अपने पुरुष मित्रों को अनैतिक कार्यों के लिए सौंप दिया जिसके बलात्कार के मामले में वो सलाखों के पीछे है। श्री धस्माना ने कहा कि अनामिका शर्मा के संबंध भाजपा के किन किन नेताओं से हैं वो जगजाहिर है किन्तु उसके फोन की आज तक फोरेंसिक जांच नहीं हुई जिससे उसके काले कारनामों का खुलासा न हो जाए। श्री धस्माना ने कहा कि कांग्रेस कानून व्यवस्था ध्वस्त होने के मामले में प्रदेश व्यापी आंदोलन चला रही है और जनता के बीच भाजपा के इन काले कारनामों का भंडाफोड़ करती रहेगी।
सादर
सूर्यकांत धस्माना
वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन
प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड