24.9 C
Dehradun
Saturday, July 12, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचार133 फीफा वर्ल्ड रेंकिंग इंडियन फुटबाल, कौन है जिम्मेदार कुर्सी और पद...

133 फीफा वर्ल्ड रेंकिंग इंडियन फुटबाल, कौन है जिम्मेदार कुर्सी और पद मे बैठे माफिया – डॉ विरेन्द्र सिंह रावत 

डेढ़ सौ करोड़ वाला भारत देश विश्व मे जनसंख्या मे चीन के बाद दूसरे नंबर पर
सन 1945 से 1970 का दशक इंडियन फुटबाल का थोड़ा ठीक था कुछ उपलब्धि प्राप्त की थी लेकिन आज 1970 से 2025 यानी की 55 साल का लम्बा सफर देखे तो क्या हम 11 खिलाडी ऐसे खोज नहीं पाए जो वर्ल्ड कप खेलने के लिए क्वालीफाई कर पाए या वर्ल्ड कप खेल पाए लेकिन ऐसा नहीं हुवा कियुकी कभी भी भारत सरकार ने अपना सारा पैसा केवल ज़ब हम गुलाम थे 200 साल इंग्लैंड के उनका प्रिया खेल क्रिकेट को अपना जूनून और शौक पाल लिया कहे तो गोद ले लिया क्रिकेट को और उसके आगे किसी भी खेल को टिकने नहीं दिया सारा धन क्रिकेट मे झोंक दिया फिर कहा टिकने वाला था हमारा प्यारा खेल फुटबाल आल इंडिया फुटबाल फेडरेशन ने कुछ भी इन 55 सालों मे कुछ अच्छा नहीं किया कियुकी जो भी अध्यक्ष और महासचिव बना उसने केवल पैसे और नाम का मजा लिया अयाशी की खूब घुमा देश विदेश
इंडिया मे अंडर 17 गर्ल्स और बॉयज के वर्ल्ड कप करा दिए इसी बहाने इंडियन टीम को खेलने का मौका मिला रिसल्ट आया क्या जीरो, एशिया के टूर्नामेंट मे कभी कबार जीत गए गलती से तो ख़ुशी मनाने लगे, भारत की महिला और पुरषों की टीम फीफा वर्ल्ड के क्वालीफाई राउंड मे छोटे छोटे देशो से पीछे रही जिनकी जनसंख्या करोड़ मे है वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करते है जिनकी जनसंख्या हमारे एक छोटे से राज्य के बराबर है
ऐसा क्या हुवा इस हिंदुस्तान के खिलाड़ियों को, अधिकारीयों को कुर्सी मे बैठे मठाधीश को की कुछ नहीं कर पाए डॉ रावत ने अपने 47 साल के अनुभव से ये जाना की एक तो फुटबाल के पदों मे गंदी राजनीति हावी है राजनीति पार्टी के लोग पदों मे बैठकर हर 5 साल अपनी रोटी सेकते है भाड़ मे जाए खिलाडी भाड़ मे सिस्टम, भाड़ मे जाए वर्ल्ड रेंकिंग हमें तो पैसा और कुर्सी मिल गयी मजे लेंगे हम कई वर्षो तक, ज़ब हाई लेवल पर ही बड़ा तालाब गंदा है तो समस्त राज्यों की मछली भी गंदी ही होंगी आप कितना भी फिनायल या ब्लीचिंग पावडर डाल दो बड़े तालाब मे उसमे इतनी गंदगी है की फिनायल और बिलिचिंग पावडर को खा जाती है उनको कोई फर्क नहीं पड़ता है ये सच्चाई है कियुकी तालाब की इन समस्त मछलियों को केवल कुर्सी और पैसा चाहिए ना की खिलाड़ियों के लिए अच्छा सिस्टम
ऐसा नहीं है की हिंदुस्तान मे अच्छे खिलाडी, अधिकारी नहीं है, है बहुत वो कुछ करना चाहते है लेकिन उनकी आवाज को किसी भी तरह से बंद कर दिया जाता है मानसिक शोषण देकर, कुछ अच्छे लोग हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट चले जाते है की कभी तो सिस्टम बने कभी तो होनहार खिलाड़ियों के लिए कुछ अच्छा हो
लेकिन वो भी लंबी लड़ाई लड़ते लड़ते इस दुनिया से चले जाते है लेकिन गंदी मछलियां जिंदा रहती है या नई पैदा हो जाती है
चमचागिरी, पद का लालच, कुर्सी का लालच , पैसे का लालच ही इंसान को आलसी और कामचोर बना देता है
आजकल एक प्रथा और चल रही खिलाडी को नेशनल खिलाव चाहे फुटबाल मे शॉट मारनी नहीं आती बस सर्टिफिकेट मिला नौकरी मिली खुश, दूसरा कोच बनना है तो डी, सी, बी, ए आदि कोच का सर्टिफिकेट कोर्स कराव पैसा लौ नौकरी पक्की जबकि कोचिंग ए बी सी का पता नहीं, तीसरा रेफरी का एक से लेकर 8 लेवल तक कोर्स करो सर्टिफिकेट दो नौकरी करो ख़ुश चाहे रेफरी का कोई अनुभव नहीं बस सब जुगाड़ से हर सर्टिफिकेट ले लौ काम करो मजे लौ
भाड़ मे जाए हमें नहीं बनना ईमानदार खिलाडी, कोच और रेफरी हमारे पास सर्टिफिकेट है नौकरी है पैसा है कैसा भी करे हमारी मर्जी
डॉ रावत ने बताया की यूरोप के देशो मे फुटबाल कियू फेमस है वहाँ की सरकार, हर अधिकारी, खिलाडी, कोच, रेफरी ईमानदार है पूरी मेहनत करके सर्टिफिकेट और नौकरी करता है कई वर्षो तक, जिससे वहाँ की फुटबाल इन तीन पर निर्भर होती है कियुकी खिलाड़ियों के लिए अच्छी सुविधा, कोच के लिए बेहतरीन ट्रेनिंग, रेफ्रीयों के अच्छा वर्कशॉप होता है क्या ये सब सिस्टम हम हिंदुस्तान मे नहीं कर सकते कर सकते है लेकिन करेगा कौन ज़ब हाई लेवल का सिस्टम जब तक नहीं सुधरेगा हमारा फुटबाल भी कही भी आगे नहीं बढ़ेगा
डॉ रावत ने बताया की ज़ब तक हिंदुस्तान का फुटबाल का सिस्टम प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति ईमानदारी से नहीं करेंगे तब तक इंडियन फुटबाल का कुछ नहीं होगा
हम आम इंसान आवाज उठाते रहेंगे लेकिन कोई भी हमारी आवाज को कोई नहीं सुनेगा
देखते है हमारी फीफा वर्ल्ड रेंकिंग हाई स्पीड से कहा जाएगी.. 133 से… 175 ना पहुंच जाए..
दुःखी मन से डॉ रावत ने कहा कब होगा फुटबाल का भला भगवान जाने 🙏

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News