25.2 C
Dehradun
Sunday, August 31, 2025
Google search engine
HomeUncategorized7वॉ एस पी सिन्हा मेमोरियल अंडर 19 स्टेट स्कूल फुटबाल चैंपियनशिप 2025...

7वॉ एस पी सिन्हा मेमोरियल अंडर 19 स्टेट स्कूल फुटबाल चैंपियनशिप 2025 फाइनल जीता सोशल बलूनी स्कूल ने – डॉ विरेन्द्र सिंह रावत

द इंडियन पब्लिक स्कूल राजावाला देहरादून के द्वारा आयोजित 7वॉ एस पी सिन्हा मेमोरीयल अंडर 19 फुटबाल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया 23 अगस्त से 29 अगस्त तक इंडियन पब्लिक स्कूल के ग्राउंड मे किया गया स्कूल के हेड ऑफ़ स्पोर्ट्स अरुण गुसाईं ने बताया की टूर्नामेंट मे 16 टीम राज्य भर प्रतिभाग किया, टूर्नामेंट नाकआउट आधार पर खेली गयी
प्रतियोगिता मे वाइनबर्गएलन स्कूल मसूरी, जिम पायनियर स्कूल, ज्ञान आईनस्टीन इंटरनेशनल स्कूल, गुरु नानक पब्लिक स्कूल, शिवालिक एकेडमी, एन डी एस स्कूल ऋषिकेश, ए पी एस क्लेमटाउन, सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल, इंडियन पब्लिक स्कूल ए टीम, दून कैमब्रिज स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल बीरपुर, ब्रिस्टॉल पब्लिक स्कूल, इंडियन पब्लिक स्कूल बी टीम, जी आर डी स्कूल भाऊवाला, केंद्रीय विद्यालय एफ आर आई, ग्रीन लॉन स्कूल ने प्रतिभाग किया
द इंडियन पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती सुचिता गुप्ता, वाइस प्रिंसिपल सुमन शर्मा एवं पेस्टल विड केयर हेड मनी सी वी, पर्ने ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी, मैडल से सम्मानित किया

हेड और स्पोर्ट्स अरुण गुसाई ने बताया की उत्तराखंड के फेमस पूर्व नेशनल फुटबाल खिलाडी, कोच, रेफरी और अनगिनत स्टेट, नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित डॉ विरेन्द्र सिंह रावत को टूर्नामेंट मे टेक्निकल एडवाइजर, मैच कमिश्नर, चीफ रेफरी नियुक्त किया था रेफरी मनोज नेगी, विमल सिंह रावत, हर्षित चौहान, वरुण चौहान, हिमांशु प्रजापति रेफरी की भूमिका निभाई

फाइनल मैच शोशल बलूनी स्कूल का मुकाबला आर्मी स्कूल बीरपुर के बीच हुवा जिसमें बलूनी स्कूल 4-1 से विजय हुई
टूर्नामेंट मे बेस्ट प्लयेर का अवार्ड जयसन आर्मी स्कूल, बेस्ट स्कोरर सार्थक राणा बलूनी स्कूल, बेस्ट गोल कीपर व्योम सोलंकी बलूनी स्कूल को दिया गया उत्तराखंड के फेमस
इंटरनेशनल खिलाडी दिपेन्द्र सिंह नेगी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर हौसला बढ़ाया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News