प्रेस नोट… 19 जुलाई 2024
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने बताया कि देवभूमि उत्तराखंड की धामी सरकार, राज्य में चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर है। सूबे की देवतुल्य जनता के हित में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लिए गए कठोर निर्णयों ने उन्हें राज्य ही नहीं संपूर्ण भारत में लोकप्रिय बनाया है। धामी सरकार अपने कड़े निर्णय और सख्त कानून के लिए जाने जानी लगी है। प्रदेश प्रवक्ता ने धामी कैबिनेट ने चार धाम बदरीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के नाम का दुरुपयोग रोकने के लिए कड़ा कानून बनाने का फैसला राज्य हितकारी बताते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति इन विश्व प्रसिद्ध और पवित्र धामों से मिलते-जुलते नामों को लेकर मंदिर या धाम बनाएगा तो सरकार द्वारा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वही उन्होंने कहा सीएम धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने धर्मस्व विभाग को जल्द एक प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि उत्तराखंडवासी आस्था के प्रति बेहद जागरूक हैं, वह अपनी परंपराओं और पवित्र धामों को लेकर किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं कर सकते। वहीं चार धाम को लेकर यह कड़े फैसले का स्वागत करते हुए प्रदेश प्रवक्ता ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ नफरत की राजनीति करना जानती है। और हमारे आस्था के प्रतीक पवित्र चार धामों के नाम पर अपनी राजनैतिक रोटियां सेक रही है।
हेमंत द्विवेदी
प्रदेश प्रवक्ता
उत्तराखंड भाजपा