श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रम श्रीवास्तव लगातार सामाजिक क्षेत्र में अपना योगदान देते आ रहे हैं इसी क्रम में मानवीय दृष्टिकोण के मद्देनज़र ठंड से जनहानि के बचाव स्वरूप दून पुलिस के सहयोग से ज़रूरतमंदो लोगो को कंबल बाटने के लिए देहरादून एसएसपी से वार्ता उपरांत एसएसपी कार्यालय को उपलब्ध करवाया। विक्रम श्रीवास्तव ने अब तक कई ग़रीब कन्याओं के विवाह में आर्थिक सहयोग के साथ साथ गरीबों के इलाज के लिए आर्थिक मदद , राशन का सहयोग करते रहते हैं । विक्रम श्रीवास्तव यूनियन के माध्यम से पत्रकारों का भी समय समय पर सहयोग करते है ।