वार्ड नंबर 60 से भाजपा प्रत्याशी अभिषेक पंत को क्षेत्र की जनता का अपार समर्थन देखने को मिल रहा है। वहीं उनके समर्थन में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल एवं मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। सभा में सभी नेताओं ने आगामी नगर निकाय चुनाव में भाजपा को विजय दिलाने के लिए जनता से अपील की। इस विशेष अवसर पर पूर्व प्रधान नानूरखेड़ा रितु चौहान उनके पति अनमोल चौहान, भाजपा परिवार में शामिल होकर पार्टी को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया।