आईपीएल का सफर लगातार आगे बढ़ रहा है। हर दिन नये रिकॉर्ड बन रहे हैं। नये खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप से पहले कई खिलाड़ी आईपीएल के सहारे अपनी फॉर्म और फिटनेस हासिल कर रहे हैं। पंत हो या फिर विराट दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से लोगों का दिल जीत रहे है। दोनों ही खिलाड़ी पिछले काफी समय से टीम से बाहर थे और फॉर्म के लिए जूझ रहे थे। पंत कई महीने से टीम से बाहर है। एक्सीडेंट के बाद से वो मैदान से बाहर थे लेकिन अब फॉर्म और फिटनेस दोनों हासिल करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में भारत के लिए अच्छी खबर है। विराट कोहली भी पुरानी लय में नजर आ रहे हैं।
राजस्थान के खिलाफ जारी आईपीएल 2024 के 19वें मुकाबले में विराट कोहली ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल के 17वें सीजन का पहला शतक जड़ा है और फॉर्म में वापसी कर टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी पेश की है।इसी के साथ किंग कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में टॉप पर पहुंच गए हैं। उन्होंने क्रिस गेल (6) और जोस बटलर (5) को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने 67 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। आईपीएल के मौजूदा में सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।राजस्थान के खिलाफ इस मैच में उन्होंने 72 गेंदों का सामना किया और 113 रन बनाए। इस दौरान 156.94 के स्ट्राइक रेट रहा और 12 चौके और चार छक्के जड़े। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप की टीम में उनका नाम होगा या नहीं, इसको लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। अब ये देखना होगा कि नेशनल सेलेक्टर उनको टीम में शामिल करते है या नहीं।