वरुण धवन स्टारर भेड़िया और ऋतिक रोशन-सैफ अली खान स्टारर फिल्म विक्रम वेधा अब जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. दोनों फिल्मों को अब लोग ऑन लाइन प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे. भेड़िया फिल्म कॉमेडी और हॉरर से भरपूर है.
वहीं विक्रम वेधा एक्शन थ्रिलर फिल्म है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म विक्रम वेधा 8 मई को ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है. वहीं वरुण धवन और कृति सैनन स्टारर फिल्म भेड़िया 21 अप्रैल को ओटीटी पर रिलीज हो रही है.
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की विक्रम वेधा
साउथ की बनी ऑरिजनल फिल्म विक्रम वेधा में आर माधवन और विजय सेतुपति के किरदार को खूब पसंद किया गया था. ये साउथ की फिल्म सुपरहिट रही थी. इस फिल्म के सफलता के बाद फिर से इसे हिंदी वर्जन में बनाया गया था. फिल्म में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान को कास्ट किया गया था. हालांकि ये फिल्म रीमेक के बाद उतनी सफल नहीं रही है. सिनेमाघरों में इस फिल्म ने कोई खास कमाल नहीं दिखा पाया था. अब ये फिल्म 8 मई को ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर फैन्स भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
वरुण धवन और कृति सैनन स्टारर फिल्म भेड़िया
साल 2018 में आई फिल्म स्त्री ने बॉक्स ऑफिस पर हल्ला पीट दिया था. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर समेत कई दिग्गज स्टार कास्ट से सजी ये फिल्म हिट रही थी. फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक की भी खूब तारीफ हुई थी. इस हॉरर कॉमेडी की सफलता के बाद अमर कौशिक ने भेड़िया फिल्म बनाई है. भेड़िया सिनेमाघरों में भी काफी पसंद की गई थी.
अब भेड़िया फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म 21 अप्रैल को ओटीटी पर रिलीज कर दी जाएगी. फैन्स भी इस हॉरर कॉमेडी का घर पर ही लुत्फ उठाने के लिए बेताब है. अब जल्द ही इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज कर दिया जाएगा. दर्शक इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. फैन्स ने सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म के रिलीज के लिए इंतजार बताया है. फैन्स को ये फिल्म काफी पसंद आई थी. अब सिनेमाघरों के बाद ये फिल्म ओटीटी पर धूम मचाने के लिए तैयार है