हिमालय दिवस के अवसर पर शिक्षाविद् पूर्व अध्यक्ष लोक सेवा आयोग एवं अध्यक्ष विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान उत्तराखंड प्रो. डॉ. जगमोहन सिंह राणा ने साझा किये अपने विचार

आईटीएम में हिमालय दिवस सतत विकास और संरक्षण पर विशेष व्याख्यान विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान उत्तराखंड प्रांत के सहयोग से हिमालय दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एक विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया , जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रख्यात शिक्षाविद् पूर्व अध्यक्ष लोक सेवा आयोग एवं अध्यक्ष विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान उत्तराखंड क्षेत्र के प्रोफेसर डॉक्टर जगमोहन सिंह राणा ने अपने विचार साझा करते हुए हिमालय के संरक्षण की आवश्यकता एवं तत्कालिकता पर विशेष बल दिया। उन्होंने उत्तराखंड की नाजुक पर्वतीय प्रस्तुति के तंत्र से जुड़ी चुनौतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि यदि सही दिशा में प्रयास किए जाएं तो शिक्षा जागरूकता और भारतीय दार्शनिक चिंतन पर्वतीय समाज को सतत विकास की ओर अग्रसर कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों और युवाओं को अपने परिवेश के प्रति सजग होकर जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभानी चाहिए। कार्यक्रम में आईटीएम के अध्यक्ष श्री निशांत थपलियाल, रजिस्टर श्रीमती रुचि थपलायन , प्राचार्य डॉक्टर अंजु गैरोला , थपलियाल सहित सभी विभाग अध्यक्ष संकाय सदस्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व से अवगत कराने के साथ-साथ उन्हें समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियां का एहसास भी कराया गया आईटीएम की अप्रैल व्यापक रूप से सराही गई और इस हिमालय संरक्षण एवं पर्यावरण स्थिरता के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय कदम माना गया।



