राम रथ यात्रा में उमड़े हजारों छात्र व कैम्पस हुआ राममय
विदेशी छात्रों की दमदार गरबा प्रस्तुति ने अचंभित किया
विश्वविद्यालय द्वारा अक्ष्या फाॅउण्डेशन को दी 1,25,000 रूपये की सहयोग राशि
देहरादून 9 अक्टूबर। उत्तरांचल विश्वविद्यालय का केम्पस आज आस्था व मनोरंजन के अनूठे संगम में लिप्त दिखा। देशी व विदेशी छात्र अपनी पारम्परिक वेषभूषा में नजर आये। छात्र कहीं राम धून पर तो कहीं गरबा में झूमते नजर आये। अवसर था ‘दिवाली फिएस्टा 2025’ का। इस अवसर पर पूरे कैम्पस को विशेष रूप से सजाया गया था और पूरे दिन क्रमबद्ध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
उत्सव का शुभारम्भ राम रथ यात्रा के साथ किया गया। यात्रा की अगवाई विश्वविद्यालय के अध्यक्ष जितेन्द्र जोशी, उपाध्यक्षा सुश्री अंकिता जोशी, उपकुलपति प्रो0 राजेश बहुगुणा, कार्यकारी निदेशक डा0 अभिषेक जोशी ने की जबकि विश्वविद्यालय के समस्त डीन, डायरेक्टर्स, प्रिंसिपल्स, शैक्षिक व गैर शैक्षिक कर्मचारी व बड़ी संख्या में छात्र यात्रा में सम्मिलित हुए। सम्पूर्ण कैम्पस का चक्कर लगाकर यात्रा कार्यक्रम स्थल पर पहुँची। श्रीराम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान जी मंच पर विराजमान हुए और सामूहिक राम आरती का आयोजन प्रारम्भ हुआ। इस अवसर पर प्रस्तुत रामधून ने सबकों मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में सीता-स्वयंवर का मंचन हुआ जिसे देख तमाम श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये। इसमें प्रस्तुत परशुराम लक्षमण संवाद ने पूरे पंडाल में जोश भर दिया।
जौनसार का नाटी, समूह रामगीत, राजस्थानी घूमर, बाॅलीवुड मिक्स, पंजाबी भंगड़ा व गुजराती गरबा विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे। जब पारम्परिक वेशभूषा में युवाओं की टोलियां गरबा करने निकली तो पूरा पंडाल हिल गया। कार्यक्रम के अंत में सामूहिक डांडिया का आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ों की तादाद में युवक-युवतियाँ मैदान में उतरे और घंटों डांडियां में मस्त रहे। विदेशी छात्रों ने भारत की पारम्परिक वेशभूषा में गजब का डांडियां प्रस्तुत कर सबकों अचम्भित कर दिया।
अपने सम्बोधन में विश्वविद्यालय के अध्यक्ष श्री जोशी जी ने कहा कि युवाआंे ने राम यात्रा, राम आरती और भक्ति पर आधारित प्रस्तुतियाँ देकर आज के दिन को यादगार बना दिया। उन्होंने कहा कि श्री रामचंद्र जी के जीवन से प्रेरणा लेकर हम अपने जीवन को सार्थक बना सकते है। उन्होंने गरीब बच्चों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने को समर्पित संस्था अक्ष्य फाॅउण्डेशन को 1,25000 रूपये की सहयोग राशि देकर अवसर को सार्थक बनाने का प्रयास किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रो0 शालिनी वोहरा, प्रो0 प्रदीप सूरी, प्रो0 सोनल शर्मा, डा0 अमित भट्ट, प्रो0 अजय सिंह, प्रो0 शरद पाण्डेय, प्रो0 विकास जखमोला व प्रो0 मनीष बडोनी, रीता रौतेला, सौरभ राजवंशी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
प्रो0 राजेश बहुगुणा
उपकुलपति