18.4 C
Dehradun
Wednesday, October 15, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तरांचल प्रेस क्लब में नवमी पर हवन एवं कन्या पूजन कर प्रदेश...

उत्तरांचल प्रेस क्लब में नवमी पर हवन एवं कन्या पूजन कर प्रदेश की सुख समृद्धि के लिए की कामना

इस अवसर पर महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने पूजा अर्चना कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब में नवमी के पावन पर्व पर सोमवार को कन्या जिमाई एवं हवन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश की खुशहाली और पत्रकारों की सुख-समृद्धि की कामना की गई।

पूजा-अर्चना का कार्य पंडित शेखर जोशी द्वारा विधि-विधान से सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने पूजा अर्चना कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह कण्डारी एवं उनकी धर्मपत्नी पूनम कण्डारी ने संकल्पपूर्वक पूजा-अर्चना की।

इस मौके पर सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं। पत्रकारों के कल्याण और उनके निष्पक्ष कार्य के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करना बेहद जरूरी है। उन्होंने प्रदेश की प्रगति में पत्रकारों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।

प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह कण्डारी ने कहा कि यह आयोजन केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं है, बल्कि पत्रकार बिरादरी के प्रति आभार और प्रदेश की मंगलकामना का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि पत्रकारों एवं उनके परिजनों की सुख-समृद्धि और कुशलता की कामना के लिए हवन किया गया। मां दुर्गा से उत्तरांचल प्रेस क्लब के सभी सदस्यों, उनके परिजनों तथा समस्त पत्रकार जगत के स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि के लिए मंगल कामना की।

कार्यक्रम में रचना रावत के नेतृत्व में नव दुर्गा कीर्तन मंडली ने भजन-कीर्तन कर श्रद्धा व भक्ति का माहौल बनाया।

इस अवसर पर प्रेस क्लब महामंत्री सुरेन्द्र सिंह डसीला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, कोषाध्यक्ष अनिल चन्दोला, संयुक्त मंत्री रश्मि खत्री, अभय सिंह कैन्तुरा, सम्प्रेक्षक शिवेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य संदीप बड़ोला, मनवर सिंह रावत, मौ. असद, रमन जायसवाल, किशोर रावत, पूर्व अध्यक्ष नवीन थलेड़ी, पूर्व महामंत्री गिरिधर शर्मा के साथ ही वरिष्ठ पत्रकार भूपत सिंह बिष्ट, दीपक फरस्वाण, किशोर रावत, एसपी उनियाल, आईपी उनियाल, इंद्रेश कोहली, प्रवीन बहुगुणा, हर्षमणि उनियाल, पहाड़ी शहजाद, चांद मौहम्मद, सपना पाण्डेय, राजेश बहुगुणा, संजय किमोठी, सुभाष कुमार, मदन जोशी, दीपक गुसाईं, नवीन जोशी, दीप मैठाणी, आईटीबीपी से सेवानिवृत जयदत्त्त बहुगुणा, सहित बड़ी संख्या में मीडिया कर्मी मौजूद रहे।

सुरेन्द्र सिंह डसीला
महामंत्री

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News