20.3 C
Dehradun
Sunday, November 9, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखंडउत्तराखंड सस्ते गल्ले के विक्रेताओं का आयुक्त खाद्य कार्यालय में जबरदस्त धरना...

उत्तराखंड सस्ते गल्ले के विक्रेताओं का आयुक्त खाद्य कार्यालय में जबरदस्त धरना प्रदर्शन

 

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष धस्माना ने दिया आंदोलन को समर्थन सरकार को दी चेतावनी


आयुक्त ने आंशिक मानदेय भाड़ा जारी किया व एक महीने में बकाया भुगतान का दिया आश्वाशन

वाजिब मांगें नहीं मानी तो मंत्री मुख्यमंत्री आवास का होगा घेराव
सूर्यकांत धस्माना
देहरादून: उत्तराखंड के कोने कोने से देहरादून खाद्य आयुक्त कार्यालय पहुंचे सस्ते गल्ले के दुकानदारों ने आज रिंग रोड स्थित आयुक्त कार्यालय पर अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया व तीन घंटे से अधिक आयुक्त कार्यालय का घेराव करके रखा। सूचना मिलने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना भी धरने में पहुंचे और प्रदेश कांग्रेस की ओर से आंदोलनरत सस्ते गल्ले के दुकानदारों की मांगों को पूर्ण समर्थन दिया। धरना दे रहे प्रदेश भर से आए दुकानदारों को संबोधित करते हुए श्री धस्माना ने कहा कि आज राज्य की सरकार प्रदेश के हर मेहनत कश का हक मारने में लगी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के आम गरीब मेहनत कश व्यक्ति के बारे में सोचने का सरकार के पास समय नहीं है क्योंकि सरकार दो ही काम में अति व्यस्त है पहला पूरे राज्य की नदी नाले गाड़ गदने पहाड़ में खनन करने और घर घर शराब और नशा पहुंचा कर पैसा कमाने में और इस व्यस्तता के कारण ना उनको चौखुटिया समेत राज्य के दूरस्थ इलाकों की स्वास्थ सेवाओं की जर्जर हालत दिखाई पड़ रही है ना राज्य में महिलाओं के खिलाफ लगातार हो रही हिंसा दिखाई दे रही है। श्री धस्माना ने कहा कि सरकार और जनता के बीच सस्ते गल्ले का राशन विक्रेता सबसे बड़ी कड़ी होता है और अगर आज पूरे प्रदेश का राशन विक्रेता राजधानी देहरादून आने धरना देने और प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हुआ है तो इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश की सरकार आम आदमी के जीवन की कठिनाइयों से कितना सरोकार रखती है। श्री धस्माना ने कहा कि इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या है कि कोरोना काल में अपनी जान हथेली में रख कर लोगों को राशन वितरित करने वाले राशन डीलरों का बकाया भुगतान आज तक नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि राज्य खाद्य योजना का लाभांश बढ़ाने के निर्णय का आज तक क्रियान्वयन नहीं हुआ और राज्य के राशन विक्रेताओं को एक निश्चित मानदेय देने की मांग पर आज तक कोई निर्णय नहीं हुआ । श्री धस्माना ने कहा कि राज्य की खाद्य मंत्री की घोषणा के बाद भी आज तक लाभांश जारी नहीं होना सरकार की अकर्मण्यता दर्शाता है। श्री धस्माना ने कहा कि अगर प्रदेश के सस्ते गल्ले के दुकानदारों की मांगों पर सरकार और विभाग शीघ्र कार्यवाही नहीं करते तो जो भी आंदोलन संगठन तय करेगा uka समर्थन कांग्रेस पार्टी करेगी और आवश्यकता पड़ने पर खाद्य मंत्री व मुख्यमंत्री आवास का घेराव भी किया जाएगा।
दुकानदारों के मांग पत्र के बारे में श्री धस्माना ने खाद्य आयुक्त श्री रणवीर सिंह चौहान से फोन पर वार्ता की और उनकी मांगों को मानने के लिए कहा। श्री धस्माना ने बताया कि श्री रणवीर सिंह चौहान ने कहा कि उन्होंने दो दिन पूर्व ही पदभार ग्रहण किया है और आंशिक लाभांश व भाड़ा जारी कर दिया गया है व बकाया राशि एक माह के भीतर अवमुक्त कर दी जाएगी। श्री चौहान ने कहा कि मानदेय पर विचार किया जाएगा ।
आज के धरने का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष राशन विक्रेता फेडरेशन श्री रेवाधर ब्रजवासी, नरेंद्र शर्मा,दिनेश कश्यप, अमीचंद सोनकर, संजय शर्मा, हरीश पंत, रघुवीर सिंह, सुनील शर्मा,दिनेश चौहान ने किया।
सादर
सूर्यकांत धस्माना
वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन
प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News