24.8 C
Dehradun
Saturday, July 12, 2025
Google search engine
Homeखेलउत्तराखंड राज्य आंदोलनकारीयों शहीदों की स्मृति मे फुटबाल चैंपियनशिप मे समस्त उत्तराखंड...

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारीयों शहीदों की स्मृति मे फुटबाल चैंपियनशिप मे समस्त उत्तराखंड जिलों से टीमों ने किया प्रतिभाग

 

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी शहीद मेमोरियल फुटबाल चैंपियनशिप 2025 जीता अंडर 12 पहाड़ी बॉयज ऋषिकेश , अंडर 17 देहरादून फुटबाल एकेडमी (डी एफ ए ), अंडर 17 गर्ल्स मे दून डिफेन्स एकेडमी, 45 प्लस और 60 प्लस यू के मास्टर्स ने – आयोजक डॉ विरेन्द्र सिंह रावत

देहरादून फुटबाल एकेडमी ( डी एफ ए ) और खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन और उत्तराखंड के द्वारा आयोजित उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारीयों शहीदों की स्मृति मे फुटबाल चैंपियनशिप का आयोजन डी एफ ए फुटबाल ग्राउंड, गुलरघाटी रोड, भागीरथी एंकलेव मे 17,18 मई को किया गया था जिसमे समस्त राज्य से अंडर 12 मे 10 टीम, अंडर 17 बॉयज मे 12 और गर्ल्स मे 4 टीम, 45 प्लस मे 10 टीम, 60 प्लस मे 4 टीमों ने प्रतिभाग किया था
डी एफ ए के संस्थापक अध्यक्ष / हेड कोच एवं खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ़ उत्तराखंड के महासचिव / टेक्निकल डायरेक्टर, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी डॉ विरेन्द्र सिंह रावत के द्वारा किया गया था डॉ रावत ने बताया की प्रतियोगिता मे समस्त उत्तराखंड जिलों से टीमों ने प्रतिभाग किया था प्रतियोगिता का मुख्य उदेश्य था की हम उन 42 शहीदों को याद करे जिन्होंने 1994 मे अलग उत्तराखंड राज्य की मांग के लिए शाहदत दी थी और उन आंदोलनकारियो को भी सम्मानित किया जिन्होंने आंदोलन मे मुख्य भूमिका निभाई थी डॉ रावत स्वयं एक राज्य आंदोलन रहे है जिन्होंने अपनी आँखों के सामने अपने मित्र शहीद रविन्द्र सिंह रावत उर्फ़ पोलू को खोते देखा था और 42 शहीदो को शाहदत होते देखा था डॉ रावत भगवान के आशीर्वाद से बच गए थे लेकिन वो मंजर देखकर आज भी उनकी रूह काँपती है उनकी याद मे डॉ रावत ने 2003 से लेकर 2018 तक इस प्रतियोगिता को कराया था इस वर्ष पुनः इसको सुरु किया गया
फाइनल मे राज्य आंदोलनकारी मुख्य अथिति वरिष्ठ आंदोलनकारी रविन्द्र जुगराण, जगमोहन सिंह नेगी, प्रदीप कुकरेती, सुलोचना, शांति प्रसाद भट्ट, आदि 30 आंदोलनकारियो को सम्मानित किया गया और उनके द्वारा विजेता और उपविजेता को ट्रॉफी, मैडल, सर्टिफिकेट प्रदान किए गए जिसमे अंडर 12 मे पहाड़ी बॉयज एफ सी ऋषिकेश ने देहरादून फुटबाल एकेडमी 2-1 से हराया
बेस्ट प्लेयर ऋषिकेश के अंकित को दिया गया अंडर 17 मे देहरादून फुटबाल एकेडमी ने दून डिफेन्स एकेडमी को 3-2 से हराया, बेस्ट प्लेयर का अवार्ड डी एफ ए के गोल कीपर आशुतोष भट्ट को दिया गया, अंडर 17 गर्ल्स मे दून डिफेन्स एकेडमी ने डी डी ए को 2-1 से हराया नितिका को बेस्ट प्लेयर दिया गया
45 प्लस मे यू के मास्टर्स ने हिमालयन एफ सी ऋषिकेश को 2-0 से हराया, बेस्ट प्लेयर यू के मास्टर्स के युद्ध छेत्रि को दिया गया, 60 प्लस मे यु के मास्टर्स ने टाई ब्रेकर मे डी एफ ए खेलो मास्टर्स उत्तराखंड को 3-2 से हराया, बेस्ट प्लेयर डी एफ ए के पी सी खंतवाल को दिया गया
प्रतियोगिता मे दून डिफेन्स एकेडमी के डायरेक्टर श्री संदीप गुप्ता का महत्वपूर्ण योगदान रहा
डी एफ ए के द्वारा समस्त खिलाड़ियों के लिए चाय और खाने की व्यवस्था की गयी थी
रेफरी हर्षित चौहान, हिमांशु प्रजापति, वरुण चौहान, सत्य जोशी, सुरेंद्र रावत, विमल रावत, मनोज नेगी के द्वारा की गयी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News