डॉ विरेन्द्र सिंह रावत ने बताया की देहरादून फुटबाल एकेडमी ( डी एफ ए ) एवं खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ़ उत्तराखंड द्वारा आयोजित उत्तराखंड राज्य के निर्माण मे 42 शहीदों के नाम पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी शहीदों के नाम पर अंडर 12,अंडर 17 और 45 प्लस एंव 60 प्लस फुटबाल चैंपियनशिप 2025 का आयोजन 17 मई और 18 मई को देहरादून फुटबाल एकेडमी के फुटबाल ग्राउंड गूलर घाटी रोड, दो नाली देहरादून मे आयोजित होगा
डॉ रावत ने बताया की वो खुद एक राज्य आंदोलनकारी थे 1994 मे ज़ब अलग राज्य के लिए हमने बढ़ चढ़ के महत्वपूर्ण योगदान दिया लाठी डंडे, गोली खाई, जेल गए, हमने अपना साथी रविंद्र सिंह रावत उर्फ़ पोलू भी खोया था हम तो बच गए भूखे प्यासे तीन दिन तक गंन्नो के खेत मे भागते रहे 42 शाहदत हुई हमने अपनी आँखों के सामने देखा था ये मंजर उनकी स्मृति मे 2003 से 2018 तक कराया था टूर्नामेंट आज 7 साल बाद पुनः कराया जा रहा है
प्रतियोगिता के दौरान समस्त उत्तराखंड के आंदोलनकरियों को भी सम्मानित किया जायेगा
डॉ रावत ने बताया की
अंडर 12 के खिलाड़ियों का जन्म 1 जनवरी 2014 के बाद
और अंडर 17 मे 1 जनवरी 2009 के बाद जन्मे खिलाडी प्रीतिभाग करेंगे और 45 प्लस मे 1 जनवरी 1980 के बाद जन्मे और 60 प्लस मे 1 जनवरी 1965 के बाद जन्मे खिलाडी प्रतिभाग करेंगे, आधार कार्ड, पेन कार्ड, स्कूल आई डी कार्ड जमा करना जरुरी है प्रतेक खिलाडी को
टूर्नामेंट की अंतिम तारीख 15 मई है
विजेता और उपविजेता टीम को कैश प्राइज, ट्रॉफी, मोमेंटो और सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा
सम्पर्क करने के लिए 9319895526 डी एफ ए संस्थापक अध्यक्ष / हेड कोच डॉ विरेन्द्र सिंह रावत से कर सकते है