आयोजक देहरादून के भनियावाला स्थित अठूरवाला गांव वासियों, द्वारा सुनारगांव के फुटबाल ग्राउंड मे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया 23 फरवरी से 3 मार्च तक
महत्वपूर्ण सहयोग देहरादून फुटबाल एकेडमी ( डी एफ ए ) का रहा , आयोजककर्ता आशीष बिजलवान ने बताया की प्रतियोगिता मे देहरादून की टॉप 16 टीमों ने प्रतिभाग किया
टूर्नामेंट के टेक्निकल एडवाइडर / मैच कमिश्नर डॉ विरेन्द्र सिंह बताया की फाइनल मैच खेला गया यंग स्टार एफ सी का यमकेश्वर एफ सी ऋषिकेश के बीच जिसमें यंग स्टार एफ सी जीती 3-2 से यंग स्टार की तरफ से गोल किए शिवम् ने 15 मिनट, अतुल ने 45 मिनट और अक्षय थापा ने 68 मिनट मे गोल किए यमकेश्वर की तरफ से रिविक ने 20 मिनट और रोहित गुसाई ने 40 मिनट मे गोल किए
बेस्ट प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का ख़िताब यंग स्टार एफ सी के अतुल आर्य को, बेस्ट गोल कीपर यमकेश्वर के अमन बग्गा को, बेस्ट स्कोरर का इनाम अभिषेक कनेरी को दिया गया
फाइनल मैच के मुख्य अथिति सागर मनवाल, करतार नेगी, स्वामी आदित्यानंद, राजवीर खत्री, सुरेंद्र नेगी ,संदीप नेगी, उत्तराखंड शहीद की पत्नी संगीता देवी, प्रदीप नेगी, मंगल नेगी ,संजीव भट्ट ने
विजेता को 31000 कैश ट्रॉफी, मोमेंटो और उपविजेता को 15000 कैश, ट्रॉफी, मोमेंटो दिए दिया गया
चीफ रेफरी वी एस रावत,रेफरी विमल सिंह रावत, हर्षित चौहान, वरुण चौहान, धीरज थापा, मानवेन्द्र सिंह रावत, मनोज नेगी, हिमांशु प्रजापति ने मैच की भूमिका निभाई
अतुल आर्य, अंश शर्मा, तनिष्क, ऋषभ बडोनी, आदित्य आदि द्वारा सहयोग किया गया
उत्तराखंड के वीर शहीदों की शहादत पर पहली बार आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट 2025 हुवा संम्पन्न – फाइनल जीता यंग स्टार एफ सी ने – डॉ विरेन्द्र सिंह रावत
RELATED ARTICLES