आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंत्रीगणों एवं विधायकों के साथ वर्ष 2002 के गोधरा गुजरात में हुए हादसे पर आधारित ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखी। इस अवसर पर फिल्म के अभिनेता विक्रांत मैसी भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह फिल्म 2002 के गोधरा गुजरात में साबरमती एक्सप्रेस पर हुई मानवीय और दुखद घटना के पीछे की सच्चाई को दर्शाती है। फिल्म ने इस घटना के ऐतिहासिक तथ्यों को बड़े ही साहसिक और सशक्त रूप से प्रस्तुत किया है। उत्कृष्ट निर्देशन कलाकारों की जीवंत अदाकारी और घटनाओं का तथात्मक चित्रण इसे एक ऐसे कृति बनता है जो हर भारतीय को सच्चाई से अवगत कराती है । मैं आप सभी से आग्रह करता हूं की फिल्म को अवश्य देखें और गोधरा कांड के उस काले अध्याय के सच को जाने। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की टीम को साहसिक प्रयास के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी।