उत्तराखंड की बेटी, अभिनेत्री, फिल्म निर्माता एवं सामाजिक कार्यकर्ता आरुषि निशंक ने हमेशा राज्य को अपनी उपलब्धियों से सदैव गौरांवित किया है। अब आरुषि के नाम एक और बड़ी उपलब्धि लगी है, आरुषि को एशिया वन मैगजीन और ईटी नाउ की ओर से एक आयोजन में प्रतिष्ठित ब्लैक स्वैन चैंपियन ऑफ़ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह विभिन्न उद्योगों में उत्कृष्ट योगदान करने वालों को दिया गया था। इसमें गायक सोनू निगम, अभिनेत्री रुबीना दिलैक, शेखर सुमन और डॉक्टर निरंजन हीरानंदानी जैसे नामी चेहरों को उनके प्रतिभा के लिए भी सम्मानित किया गया। पर्यावरण समर्पण के लिए जाने वाली आरुषि निशंक ने कहा कि ब्लैक स्वैन सस्टेनेबिलिटी चैंपियन ऑफ द ईयर अवाॅर्ड प्राप्त करना मेरे लिए सम्मान की बात है। यह पुरस्कार न केवल मेरे प्रयासों को बल देगा बल्कि एक स्थाई भविष्य के निर्माण में बेहतर साबित होगा।
उत्तराखंड की बेटी आरुषि निशंक को मिला प्रतिष्ठित ब्लैक स्वैन चैंपियन ऑफ द ईयर अवाॅर्ड
RELATED ARTICLES